लातेहारः अपराध करने वाले अपराधियों से जहां लातेहार पुलिस सख्ती से पेश आती है, वहीं दूसरी ओर जन सरोकार और मानवीय संवेदना से जुड़े मामलों में पुलिस की भूमिका देवदूत जैसा है. लातेहार पुलिस का ऐसा ही मानवीय चेहरा दिखा है. जिसमें लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने मानसिक रूप से दिव्यांग एक व्यक्ति के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई और उसका इलाज शुरू करवा दिया है.
महुआडांड़ प्रखंड के मानसिक दिव्यांग को इलाज के भिजवाया रिनपास
दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को जानकारी मिली थी कि लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में मानसिक रूप से दिव्यांग एक व्यक्ति भटक रहा है. एसपी ने इस पर पहल करते हुए दिव्यांग व्यक्ति को थाना बुला लिया. मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति की हालत काफी दयनीय थी. उसके कपड़े भी फटे थे और वह ठीक से अपनी पहचान भी नहीं बता पा रहा था. एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने सबसे पहले उसके लिए कपड़े और भोजन की व्यवस्था की .उसके बाद एसपी ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को लातेहार बुलवाया और चिकित्सकों से उसकी जांच करवाई.
सिविल सर्जन के नेतृत्व में आई चिकित्सकों की टीम ने एसपी को बताया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से पूरी तरह विक्षिप्त है. इसका इलाज रांची में संभव है. इस पर लातेहार एसपी ने तत्काल पहल करते हुए विक्षिप्त व्यक्ति को लातेहार पुलिस के जवानों के साथ एंबुलेंस से रिनपास रांची इलाज के लिए भिजवा दिया. इस दौरान एसपी ने अपनी ओर से उसे आर्थिक मदद भी की.
पहले भी एसपी कई मानसिक दिव्यांगों का करवा चुके हैं इलाज
लातेहार एसपी अंजनी अंजन इससे पूर्व भी कई बार सड़क पर भटक रहे मानसिक रूप से दिव्यांगों का इलाज करवा चुके हैं. एसपी की पहल का एक सकारात्मक रिजल्ट भी आया है. जिसमें लातेहार जिला मुख्यालय निवासी एक विक्षिप्त व्यक्ति जिसे उसके परिवार ने पूरी तरह पागल समझ कर इलाज कराना छोड़ दिया था उस मानसिक दिव्यांग व्यक्ति का इलाज सपी अंजनी अंजन की पहल पर कराया गया. इलाज के बाद आज वह शख्स पूरी तरह से सामान्य जीवन जी रहा है.
पुलिस का दायित्व अपराधियों से समाज की रक्षा के साथ जरूरतमंदों की मदद करना हैः एसपी