नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला रोहिणी सेक्टर 8 से सामने आया है, जहां पॉवर स्टेशन में अचानक से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान पॉवर स्टेशन में कई ब्लास्ट हुए, जिससे आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया.
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. लेकिन आग ने इससे पहले पास में ही खड़े कई वाहन और एक दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. चाय की दुकान चलाने वाली महिला ने बताया कि जैसे ही आग लगी, वैसे ही वो तुरंत दुकान छोड़ कर भाग गई, लेकिन उसका एक दिव्यांग बेटा बैठा रह गया. कड़ी मशक्क्त के बाद बेटे और दुकान में रखे सिलेंडर को बाहर निकाला गया. लेकिन दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई. घटना के बाद महिला का पूरा परिवार बेघर हो गया. महिला ने बताया कि वो करीबन 20 साल से यहां चाय की दुकान चला रही थी.