मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल बाजार में लगी भीषण आग, सुबह तक काबू पाने में जुटी रही फायर ब्रिगेड की टीम - FIRE BROKE OUT BETUL BAZAAR

बैतूल बाजार चौक में सोमवार की रात अचानक लगी भीषण आग में पांच दुकानें जलकर राख हो गईं. बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका.

FIRE BROKE OUT BETUL BAZAAR
बैतूल बाजार में लगी भीषण आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 10:39 AM IST

बैतूल: जिले के बैतूल बाजार नगर के बाजार चौक में बीती रात कई दुकानों में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भीषण थी कि मंगलवार सुबह 6 बजे तक फायर ब्रिगेड की टीम उसको बुझाने में जुटी रहीं. घटना रात ढाई बजे के आसपास की बताई जा रही है.

पड़ोसी को आग लगने की जानकारी होने पर दुकान मालिक को दी सूचना

बाजार चौक स्थित बल्लू गुप्ता का बरसों पुराना मकान है, जिसमें कई दुकानें बनी हुई हैं. इन्ही दुकानों में रात को अचानक आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शी मदन मालवीय ने बताया कि रात ढाई बजे के करीब आग लगने से लकड़ी जलने की तेज आवाज आ रही थी साथ ही वहां धुंआ भर गया था. उन्होंने घर से बाहर देखा तो बल्लू गुप्ता की दुकान में भयानक आग लगी हुई थी. आग लगा देखकर उन्होंने मोहल्ले में जोर-जोर से आवाज लगाई तब लोग इकट्ठा हुए और आग बुझाने में जुट गए.

बैतूल बाजार में लगी भीषण आग (Etv Bharat)

आग लगने की सूचना मिलते ही मकान मालिक बल्लू गुप्ता भी मौके पर पहुंचे. आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. बैतूल बाजार नगर परिषद और बैतूल की दमकल गाड़ियों ने सुबह 6 बजे तक आग बुझाने में सफलता पाई.

अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर हुई खाक

भीषण आग लगने से पांच दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इस अग्निकांड में बैतूल बाजार निवासी दीना राठौर की मोटर वाइंडिंग, महेश राठौर का पान ठेला, एक सैलून दुकान और दुकान मालिक बल्लू गुप्ता का शादियों में खाना बनाने का सामान जलकर खाक हो गया. बैतूल बाजार के बाजार चौक में देर रात तक लोग मौजूद रहते हैं. बाजार चौक के पान ठेलों पर लोगों का देर रात तक आना-जाना लगा रहता है. बीती रात भी बाजार चौक पर रात डेढ़ बजे तक लोग मौजूद थे.

सागौन की भारी भरकम लकड़ियों से बना हुआ था मकान

मकान बहुत पुराना था जिसमे सागौन की भारी भरकम लकड़ियां लगी हुई थीं. इन्हीं लकड़ियों में आग लगने से आग भड़क उठी और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलने पर बैतूल बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंची. आग की सूचना पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई और दमकल वाहनों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details