नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस और औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने इलायचीपुर स्थित गोदाम से भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित किए गए कफ सिरप बरामद किया है. कफ सिरप को ट्रांसपोर्ट के माध्यम से कंबल में छिपा कर बिहार भेजा जाता था. नशे के लिए इस कफ सिरप का इस्तेमाल होता था. गाजियाबाद से इस पूरे नेक्सस का संचालन हो रहा था. पुलिस ने आरोपी गौतम सिंह को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया हैं.
बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में कफ सिरप का भंडारण :पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के इलायचीपुर गांव में स्थित गोदाम में बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में कफ सिरप का भंडारण किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. मौके से पुलिस ने कफ सिरप की 40 हजार से अधिक शीशियां बरामद की है. बाजार में कफ सिरप की एक शीशी की कीमत करीब 211 रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने कुल 87 लाख रुपए कीमत का माल बरामद किया है.
छापेमारी के दौरान भंडारण से संबंधित नहीं मिला वैध लाइसेंस :थाना ट्रोनिका सिटी में कदमा दर्ज किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम और औषधि विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान किसी प्रकार का औषधि भंडारण से संबंधित वैध लाइसेंस या बिल नहीं मिला. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि बिना बिल के भारी मात्रा में कहां से आरोपी ने ये कफ सिरप खरीदी थी.