चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) द्वारा हरियाणा में टेक्निकल पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा के नतीजे अगले दो दिन में घोषित किए जा सकते हैं. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि आचार संहिता लगने से पहले तकनीकी पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं. उन्होंने बताया की तीन-चार कैटेगिरी ऐसी हैं, जिनके परिणाम घोषित होने शेष हैं. इनके नतीजे जारी करने के प्रयास जारी हैं.
जिन परीक्षाओं के नतीजे फिलहाल घोषित होने बाकी हैं, उनमें लैब टेक्नीशियन-रेडियोग्राफर समेत अन्य टेक्निकल पोस्ट शामिल हैं. हरियाणा में लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर समेत करीब 500 से अधिक टेक्निकल पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. एचएसएससी आयोग द्वारा इन सभी पदों के लिए हुई परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने हैं. चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अलग-अलग विभागों में नियुक्त किया जाना है.