हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर के डिप्टी डीएम राजकुमार पाठक हमीरपुर:जिला हमीरपुर में HRTC बस के कंडक्टर को 144 रुपये का 'टांका' लगाना महंगा पड़ गया है. मामले में परिचालक को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, 72 रुपये का 'टांका' लगाते हुए भी हमीरपुर कश्मीर रूट पर एक परिचालक पकड़ा गया है. इस कंडक्टर को जल्द ही चार्जशीट किया जाएगा. कंडक्टरों ने बस में सवार एक भी सवारी के टिकट नहीं काटा था. जिस पर यह कार्रवाई की गई है. एक महीना पहले भी हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो में कार्यरत एक कंडक्टर को सस्पेंड किया गया था. इस कंडक्टर पर भी टांका लगाने का आरोप था. नियमों के मुताबिक बस में सफर के दौरान ₹100 से ज्यादा का अंतर पाए जाने पर कर्मचारियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें-मंडी में चिट्टा तस्कर टैक्सी ड्राइवर चढ़ा पुलिस के हत्थे, काले कारोबार से बना करोड़पति
हमीरपुर से सुजानपुर होकर जंदरु पहुंचती है ये बस:हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर के डिप्टी डीएम राजकुमार पाठक की अगुवाई में निरीक्षण दस्ते ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने सुजानपुर के पौहंज में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. हमीरपुर से जंदरु वाया सुजानपुर बस रूट पर तैनात कंडक्टर पर यह कार्रवाई की गई है. यह बस हमीरपुर से सुजानपुर होकर जंदरु पहुंचती है. यह बस सुजानपुर से 4:30 बजे चलती है. इस बस में कुल 6 सवारियां बैठी थी. पौहंज नामक स्थान पर निरीक्षण दस्ते ने गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया. इस दौरान किसी भी सवारी के पास टिकट नहीं था.
हमीरपुर कश्मीर रूट पर कंडक्टर ने की हेराफेरी:जांच में पाया गया कि यात्रियों के टिकट के पैसे लिए गए थे, लेकिन टिकट नहीं दिया गया था. वहीं, हमीरपुर कश्मीर रूट पर टिकट न काट कर 72 रुपये का टांका लगाया था. इस परिचालक को भी जल्दी चार्ज शीट कर दिया जाएगा. हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर के डिप्टी डीएम राजकुमार पाठक ने कहा कि परिचालक की तरफ से किराया लेकर सवारियों को टिकट नहीं दिए गए थे. 144 रुपये का अंतर पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है. परिचालक को निलंबित कर दिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. 72 रुपये का टांका लगाते हुए भी हमीरपुर कश्मीर रूट पर एक परिचालक पकड़ा गया है. इस कंडक्टर को जल्द ही चार्जशीट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-सतपाल सिंह सत्ती बोले- कांग्रेस के गुर्गे खा रहे मुर्गे, सरकारी पैसे पर ऐश कर रहे कांग्रेसी