हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जानिए क्यों HRTC में कटा था कुकर का टिकट, परिवहन निगम ने दी बताई वजह - PRESSURE COOKER TICKET HRTC

एचआरसीटी बस में कुकर का टिकट कटने पर हिमाचल परिवहन निगम ने सफाई दी है. पढ़ें पूरी खबर

एचआरटीसी में कटा था प्रेशर कुकर का टिकट
एचआरटीसी में कटा था प्रेशर कुकर का टिकट (सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 5 hours ago

शिमला: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था. फोटो में दावा किया गया था कि एचआरटीसी बस में कुकर का टिकट काटा गया है. इस पर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ था. लोगों ने सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन पर जमकर भड़ास निकाली थी. इसके साथ ही विपक्ष ने भी सरकार पर तंज कसा था.

वहीं, अब इस मामले पर एचआरटीसी ने सफाई दी है. एचआरटीसी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, '4 दिसंबर को ठंगी-धर्मशाला बस सेवा में रोहन कौंडल बतौर कंडक्टर तैनात थे. इस बस रूट पर शिमला से दो छात्र (यात्री) सफर कर रहे थे, जिनके पास 5 बैग, एक हीटर और एक टेबल था. हिमाचल निगम की लगेज पॉलिसी के मुताबिक प्रत्येक यात्री अपने साथ 30 किलो सामान या 2 बैग किसी भी आकार के फ्री ले जा सकते हैं, लेकिन दोनों छात्र यात्रियों के पास अधिकृत फ्री सामान के अलावा अतिरिक्त लगेज था, जिसका कंडक्टर ने उचित टिकट जारी किया. इस मामले में सोशल मीडिया पर एचआरटीसी के खिलाफ गलत प्रचार किया गया है.'

एचआरटीसी ने कुकर टिकट विवाद पर जारी किया स्पष्टीकरण (ETV BHARAT)

जयराम ठाकुर ने कसा था तंज

परिवहन निगम के स्पष्टीकरण के बाद शायद कुकर के टिकट पर हो रही चर्चाएं शायद थम जाएं, लेकिन इस मामले पर सरकार और विपक्ष में खूब तकरार देखने को मिली थी. जयराम ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'मंडी से औट तक 3 लीटर का एक प्रेशर कुकर भेजा गया, जिसका एचआरटीसी की बस में 23 रुपए का टिकट काटा गया है. प्रदेश सरकार के नेता कुकर का टिकट काटने से इन्कार करते रहे, लेकिन एचआरटीसी की जिस बस में कुकर का टिकट काटा गया था, उसका सबूत भी अब हमारे पास मौजूद है."

जयराम ठाकुर ने एक्स पर भी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था, 'शादी के एलबम, बुजुर्गों की दवाई, बच्चों के बस्ते और खिलौने के बाद अब खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रेशर कुकर भी अपने स्थानीय बाजार से ख़रीदकर घर तक ले जाने के लिए भी हिमाचलवासियों को एचआरटीसी की बसों में किराया देना पड़ रहा है. इससे शर्मनाक कृत्य और क्या हो सकता है? उपमुख्यमंत्री रोज मीडिया और विपक्ष को कोसते हैं और मातृशक्ति से कुकर, तवे, चिमटे का किराया भी वसूल रहे हैं.'

मुकेश अग्निहोत्री ने बिलासपुर में निकाली थी भड़ास

वहीं, बीते कल कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरा होने पर बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने इस मुद्दे पर नेता विपक्ष जयराम ठाकुर को खूब लताड़ लगाई थी. उन्होंने कहा था कि 'कुकर की सीटी मुकेश अग्निहोत्री ऐसी बजाएगा कि याद रखोगे. आजकल भाजपा वाले कह रहे हैं कि कुकर के पैसे ले लिए. अरे कुकर की सीटी मुकेश अग्निहोत्री ऐसी बजाएगा कि याद रखोगे आप. कितना झूठ बोलोगे. झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है. अब रैली है तो एचआरटीसी की बसों में हीटर के पैसे की बात कर रहे हैं. हमने कभी कुकर हीटर का पैसा नहीं लिया. जयराम ठाकुर भले ही कुकर की सीटी बजाओ, लेकिन आपको सत्ता नहीं मिलने वाली है.'

ये भी पढ़ें: 'हम जानते हैं जयराम ठाकुर की बाजुओं में है कितना दम, लड़ना ही है तो मैदान में आ जाओ'

ये भी पढ़ें: HRTC बस में प्रेशर कुकर का कटा टिकट, जयराम ने सुक्खू सरकार पर कसा तंज

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details