उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीच सड़क पर खराब हो गया ट्रक, साइड से निकालने के चक्कर में खाई की तरफ फंसी एचआरटीसी की बस - हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस

HRTC Bus Stuck in Vikasnagar विकासनगर-कोटी-इछाड़ी मोटर मार्ग पर उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब एचआरटीसी की बस खाई की तरफ फंस गई. जिसे देख लोग घबरा गए. हालांकि, बाद में बमुश्किल बस को निकाला गया. पूरा वाक्या एक ट्रक के बीच सड़क पर खराब होने और उसके बगल से बस को निकालने की कोशिश में हुआ.

HRTC Bus Stuck
एचआरटीसी की बस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2024, 1:57 PM IST

विकासनगर: कोटी-इछाड़ी मोटर मार्ग पर एक ट्रक बीच सड़क पर खराब हो गया. जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया. इसी बीच हरिद्वार से शिमला जा रही हिमाचल परिवहन की बस भी आ गई. जहां बस चालक ने ट्रक के बगल से पास करने की कोशिश की, लेकिन बस खाई की ओर फंस गई. बस का पिछला पहिया खाई की तरह निकल गया. जिसे देख लोगों के सांसें थम सी गई. गनीमत रही कि बस खाई में गिरने से बच गई. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद दूसरी बस की सहायता से उस बस को बाहर निकाला गया.

जानकारी के मुताबिक, विकासनगर-कोटी-इछाड़ी मोटर मार्ग पर टिमरा के पास ईंटों से भरा एक ट्रक खराब हो गया. जिसके वजह से मार्ग बाधित हो गया. तभी हरिद्वार से नेरवा-चौपाल होते हुए शिमला के लिए जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस आ गई. चालक ने सड़क पर खड़े ट्रक के साइड से बस को निकालने की कोशिश की, लेकिन बस के पिछले टायर खाई की तरफ फंस गए. जिससे बस पिछले हिस्से से खाई की तरफ झुक गई. गमीनत रही कि बस खाई की तरफ नहीं लुढ़की, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

वहीं, सड़क पर ट्रक और बस के फंसे होने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. ऐसे में विकासनगर से त्यूणी और हिमाचल जाने व आने वाले वाहनों को घंटों इंतजार करना पड़ा. इस बस को स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने निकालने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की दूसरी बस ने टू चेन कर उस बस को सुरक्षित बाहर निकाला. तब जाकर कहीं यातायात सुचारू हो पाया और सभी वाहन अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details