हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC बस की बाइक से टक्कर, 3 की मौत - HRTC bus bike accident 3 death - HRTC BUS BIKE ACCIDENT 3 DEATH

नगरोटा बगवां में एक बाइक की एचआरटीसी बस से टक्कर हो गई. इस हादसे में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में 3 की मौत
सड़क हादसे में 3 की मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 1:49 PM IST

कांगड़ा:नगरोटा बगवां में देर रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो की मौत टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हुई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को ठानपुरी में छिंदे दा ढाबा के पास एक बाइक आगे चल रही स्कूटी को ओवरटेक करते हुए एचआरटीसी की बस से टकरा गई. बाइक पर दंपति सहित तीन लोग सवार थे, जो कि किसी विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर सदरपुर जा रहे थे. इस मामले की की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर चमन ने बताया कि,'पुलिस थाना नगरोटा बगवां में देर रात सूचना मिली कि एक बाइक की बस से जोरदार टक्कर हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई. इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है, जिनमे से एक महिला है और दो पुरुष हैं. इनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि इस सड़क हादसे में घायल महिला और एक व्यक्ति की टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई.'

सड़क हादसे में तीन की मौत (ETV BHARAT)

मृतकों की पहचान गुलशन (34) पुत्र खुशी राम, सुमन देवी (32) पत्नी गुलशन कुमार और राकेश (40) पुत्र धर्म सिंह निवासी सदरपुर डाकघर टांडा के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस सड़क दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है कि किस कारणों के चलते यह सड़क हादसा पेश आया है. पोस्टमार्टम के बाद आज तीनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में 5 हादसे, 2 बच्चों सहित 5 की मौत

Last Updated : Oct 4, 2024, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details