हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HPSC ने बताई सिविल जज परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड ना होने की असली वजह - सिविल जज परीक्षा एडमिट कार्ड

Civil Judge Exam 2024: सिविल जज जूनियर डिवीजन की परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने से परेशान हैं. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने अब एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने की असली वजह बता दी है. अभ्यर्थी इस गलती को ठीक करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Civil Judge Exam Admit Card
Civil Judge Exam Admit Card

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 29, 2024, 10:07 PM IST

चंडीगढ़: सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की परीक्षा 3 मार्च को होनी है. लेकिन उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने की वजह से अभ्यर्थी परेशान हैं. नतीजतन इस संबंध में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) को अपनी शिकायतें भेजी हैं.

अभ्यर्थियों की शिकायत पर एचपीएससी द्वारा उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने कारण बता दिया गया है. आयोग ने कहा है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने की पहली वजह आवेदन प्रक्रिया अधूरी होना है. एचपीएससी द्वारा उम्मीदवारों की ढेरों शिकायतें मिलने पर जांच की गई. इसमें पाया गया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने की परेशानी का सामना उन्हीं उम्मीदवारों को करना पड़ रहा है, जिनकी आवेदन प्रक्रिया ठीक से पूरी नहीं की गई है.

एचपीएससी ने कहा है कि हस्ताक्षर वाले आवेदन पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करनी जरूरी है. विज्ञापन संख्या 1/2024 के पैरा संख्या-24 के अनुसार सभी उम्मीदवारों को अपने विवरण की जांच के बाद हस्ताक्षरित आवेदन पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. एचपीएससी ने साफ कहा है कि बहुत से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्रों की हस्ताक्षरित और स्कैन कॉपी को अपलोड करने में विफल रहे हैं. इसी कारण उनकी आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया अधूरी है.

एचपीएससी द्वारा घोषणा की गई है कि जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया अधूरी है, उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो सकेंगे. साफ है कि अब उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अपने विवरण की जांच के बाद हस्ताक्षरित आवेदन पत्र की स्कैन कॉपी जमा/अपलोड करना होगी. उसके बाद ही वो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details