हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धनतेरस से पहले कर्मचारियों पर धन वर्षा, खाते में आएंगे 2600 करोड़, दिवाली से पहले मुंह मीठा

धनतेरस से पहले कर्मचारियों को बल्ले-बल्ले होने वाली है, किसी को डबल तो किसी को ट्रिपल खुशखबरी मिलेगी. जानें किसको क्या मिलेगा ?

हिमाचल के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, दिवाली से पहले सैलरी-डीए का डबल गिफ्ट
हिमाचल के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, दिवाली से पहले सैलरी-डीए का डबल गिफ्ट (Etv Bharat Gfx)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 23, 2024, 2:49 PM IST

Updated : Oct 23, 2024, 4:36 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश बीते दिनों आर्थिक संकट की ख़बरों के लेकर सुर्खियों में रहा. हालांकि मुख्यमंत्री बार-बार कह चुके हैं कि हिमाचल प्रदेश आर्थिक संकट की स्थिति से उबर चुका है और बेहतरी की ओर बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री के मुताबिक दिवाली से पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों से लेकर पेंशनर्स और आंगनवाडी, आशा कार्यकर्ताओं तक को सैलरी देने का फैसला इसकी एक बानगी है. सुक्खू सरकार ने किस किसको दिया है दिवाली का तोहफा और इससे खजाने पर कितना बोझ पड़ेगा, आइये जानते हैं.

धनतेरस से पहले धन-धना-धन

त्योहारी सीजन में हिमाचल सरकार के एक आदेश ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले कर दी है. इस बार दिवाली महीने के आखिरी दिन यानी 31 अक्टूबर को पड़ रही है ऐसे में ज्यादातर के खाते ठन-ठन गोपाल होते हैं. जिसे देखते हुए कर्मचारी बकाया डीए की एक किस्त मांग रहे थे. लेकिन हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को खुशी का डबल मौका दे दिया है. दिवाली नहीं धनतेरस से पहले खातों में क्रेडिट हो जाएगा.

28 अक्टूबर को सैलरी के साथ डीए की किश्त

हिमाचल के करीब सवा दो लाख सरकारी कर्मचारियों और पौने दो लाख पेंशनर्स के खाते में धनतेरस से पहले डबल खुशखबरी आने वाली है. सरकार ने 4 दिन पहले सैलरी और करीब 2 हफ्ते पहले पेंशन देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही 4% बकाया डीए की किश्त भी मिलने जा रही है. इसकी बकायदा नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दिवाली के त्योहार को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इस दौरान वो ये भी बताना नहीं भूले कि हिमाचल के वित्तीय हालात सुधर रहे हैं.

इन कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान का एरियर

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सरकार ने क्लास फोर कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान का एरियर देने का फैसला भी किया है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में क्लास फोर से 30 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं. इनके खाते में संशोधित वेतनमान के एरियर का 20,000 रुपये आएगा. क्लास फोर कर्मचारियों के लिए धनतेरस से पहले सैलरी और डीए की किश्त के साथ ये ट्रिपल खुशखबरी होगी.

इन्हें मिलेगा पूरा एरियर

हिमाचल सरकार ने 75 साल से अधिक उम्र के सभी पेंशनर्स को बकाया एरियर देने का ऐलान किया है. इन पेंशनर्स को पूरा बकाया एरियर देने को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है. ऐसे सभी पेंशनर्स को 28 अक्टूबर को सैलरी के साथ बकाया 22.50 फीसदी डीए का बकाया एरियर भी दिया जाएगा. हिमाचल सरकार ने हर महीने की 9 तारीख को पेंशन देने का ऐलान किया था लेकिन दिवाली को देखते हुए अक्टूबर महीने की पेंशन 28 अक्टूबर को ही पेंशनर्स के खाते में पड़ेगी.

28 अक्टूबर को इन्हें भी मिलेगी सैलरी

सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ हिमाचल सरकार ने आंगनवाड़ी, आशा वर्कर्स और मल्टी पर्पज कर्मचारियों को भी दिवाली से पहले सैलरी देने का ऐलान किया है. हिमाचल के अलग-अलग विभागों में इनकी भी अच्छी खासी तादाद है.

2600 करोड़ खाते में आएगा

दिवाली से पहले सैलरी, डीए और पेंशन की खुशखबरी देने के लिए हिमाचल सरकार को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी है. पेंशन, डीए और सैलरी मिलाकर 28 अक्टूबर को इन कर्मचारियों और पेंशनर्स के बैंक खाते में कुल मिलाकर 2600 करोड़ रुपये क्रेडिट होंगे. गौरतलब है कि हर महीने हिमाचल सरकार का 1200 करोड़ रुपये सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और 800 करोड़ रुपये पेंशन पर खर्च होता है. इसके अलावा डीए की किश्त और आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स, मल्टीपर्पज कर्मचारियों को भी सैलरी धनतेरस से पहले दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:'जिसने भी कर्मचारियों से पंगा लिया, उसकी सत्ता में नहीं हुई वापसी, जयराम सरकार को भी चुकानी पड़ी थी कीमत'

ये भी पढ़ें:दिवाली, धनतेरस से भी पहले खरीदारी का सबसे बेस्ट मुहूर्त, ये चीजें खरीदना शुभ

ये भी पढ़ें:31 अक्टूबर या 1 नवंबर? कब है दिवाली? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Last Updated : Oct 23, 2024, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details