हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"लोक अदालतों में 2 लाख से ज्यादा इंतकाल मामलों का निपटारा, आबकारी नीति में बदलाव कर कमाया 2631 करोड़ राजस्व" - YADVINDER GOMA ON CONGRESS POLICIES

हिमाचल में आबकारी नीति में बदलाव कर सरकार ने अतिरिक्त राजस्व कमाया. लोक अदालतों में कई मामलों का निपटारा किया गया.

YADVINDER GOMA ON CONGRESS POLICIES
खेल मंत्री यादविंद्र गोमा की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश में वर्तमान सरकार सरकारी नीतियों में बदलाव कर अतिरिक्त राजस्व कमाने में सफल रही है. आबकारी नीति में बदलाव से पिछले वित्त में 2631 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया. शराब के ठेकों को विस्तार देने की प्रथा को खत्म कर ठेकों की नीलामी शुरू की गई. जिससे राज्य को पिछले साल 485 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. ये जानकारी आयुष एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.

यादविंद्र गोमा, खेल मंत्री (ETV Bharat)

खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में पहली बार तहसील और उप तहसील स्तर पर विशेष राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया गया. अक्टूबर 2023 से अब तक प्रदेश में 2 लाख 9 हजार 334 इंतकाल, 11 लाख 416 तकसीम, 17 लाख 548 निशानदेही और 4504 दुरुस्ती के मामलों का निपटारा किया गया है."

दूध पर MSP देने वाला पहला राज्य

यादविंद्र गोमा ने कहा कि दूध पर समर्थन मूल्य देने वाला हिमाचल प्रदेश पहला राज्य बना है. इससे पशुपालकों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा. प्रदेश सरकार द्वारा गाय के दूध पर समर्थन मूल्य 32 रुपए से बढ़ाकर 45 रुपए प्रति किलो किया गया है. जबकि भैंस के दूध पर समर्थन मूल्य 47 रुपए से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति किलो किया गया है.

खिलाड़ियों के पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी

खेल मंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार खिलाड़ियों के संघर्ष को भी उचित मान-सम्मान दे रही है. राज्य सरकार ने पुरस्कार राशि में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है, ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सके. व्यवस्था से परिवर्तन से हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. पहले कोई भी खिलाड़ी कल्पना भी नहीं कर सकता था कि सम्मान राशि में इतनी बढ़ोतरी हो सकती है. शारीरिक बाधाओं को पार कर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि को आम खिलाड़ियों के बराबर आठ गुना बढ़ाया गया है.

ओलंपिक, विंटर ओलंपिक और पैरालंपिक

  • गोल्ड मेडल विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि 3 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए की गई है.
  • सिल्वर मेडल विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि 2 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए की गई है.
  • ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि को 1 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपए किया गया है.

एशियाई खेलों और पैरा एशियाई खेल

  • गोल्ड मेडिल विजेताओं की पुरस्कार राशि को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 4 करोड़ रुपए किया गया है.
  • सिल्वर मेडल विजेताओं की पुरस्कार राशि को 30 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपए किया गया है.
  • ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की गई है.

यादविंद्र गोमा ने कहा कि इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा अतिरिक्त डाइट मनी के साथ-साथ यात्रा भत्तों में भी बढ़ोतरी की गई है.

आयुष एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा,"कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता को जो दस चुनावी गारंटियां दी थी, उनमें से पांच को सिर्फ 15 महीनों में ही पूरा करके दिखाया है, जो साबित करता है कि हम केवल जन सेवा के लिए आए हैं न कि सत्ता का सुख भोगने के लिए."

'केंद्रीय मंत्रियों का हिमाचल के प्रति रवैया ठीक नहीं'

यादविंद्र गोमा ने कहा कि बाकी गारंटियों को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. हमारा संकल्प है कि हिमाचल प्रदेश साल 2027 तक आत्मनिर्भर और साल 2031 तक देश का सबसे समृद्धशाली राज्य बने. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रियों का हिमाचल के प्रति रवैया ठीक नहीं है, इसलिए प्रदेश में संसाधनों को बढ़ाने और फिजूलखर्ची को रोकने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है. आज जो कड़े फैसले सुक्खू सरकार ने लिए हैं वो आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश को समृद्धि और विकास की राह पर लेकर जाएंगे.

ये भी पढ़ें: "अपने कामों की जवाबदेही से घबराकर भाग रही सुक्खू सरकार, जश्न के नाम पर फूंक दिए 25 करोड़"

ये भी पढ़ें:लिमिट खत्म होने के बावजूद साल के अंत में फिर से 500 करोड़ का कर्ज ले रही सुखविंदर सरकार, अगली लिमिट से कटेगा एडवांस लोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details