झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गाय से टकराई हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्स्प्रेस! टला बड़ा हादसा - Vande Bharat Accident in Dumka

Vande Bharat Express. भागलपुर-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन से दुमका जिले में एक गाय टकरा गई. राहत वाली बात ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. दुमका में जांच के बाद उसे हावड़ा के लिए रवाना कर दिया.

howrah-bhagalpur-vande-bharat-express-train-hit-cow-accident-dumka
गाय से टकराने के बाद फाइबर हिस्सा खुला (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2024, 12:56 PM IST

दुमका:भागलपुर से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार शाम एक गाय से टकरा गई. हालांकि राहत वाली बात ये रही कि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. दरअसल, शनिवार शाम पांच बजे नोनीहाट स्टेशन से जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी, दो किलोमीटर आगे जाने के बाद ट्रैक पर ट्रेन से गाय टकरा गई. इस टक्कर में ट्रेन का सामने का हिस्सा कुछ क्षतिग्रस्त हो गया.

क्या है पूरा मामला
शनिवार दोपहर 3.20 बजे अपनी निर्धारित समय पर वंदे भारत एक्सप्रेस भागलपुर से हावड़ा के लिए निकली थी. हावड़ा जाने के क्रम में नोनीहाट-बारापलासी के बीच रेलवे ट्रैक पर किसी मवेशी के अचानक आ जाने से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची. यह घटना पोल नंबर 93-7 के पास हुई थी. इस घटना के बाद ब्रेक लगायी गयी और प्रारंभिक पड़ताल की गयी. मवेशी से टकराने के बाद भी वंदे एक्सप्रेस वहां से चलती रही और दुमका स्टेशन में जाकर ट्रेन रुकी. यहां स्टेशन पर रुकने के बाद रेलवे के कर्मियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस के अगले हिस्से की पड़ताल की. जिसमें पाया गया कि ट्रेन के सामने का फाइबर का हिस्सा खुल गया है. जिसे गंतव्य स्थान पर पहुंचकर ठीक कराने की बात कही गयी. ट्रेन हावड़ा पहुंचकर ही इस मामूली मरम्मत का कार्य कराया जाएगा

इस घटना को लेकर दुमका रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक टीपी यादव ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस नोनीहाट से जैसे खुली, ट्रेन एक गाय से टकरा गई जो ट्रैक के बीच में खड़ी थी. दुमका पहुंचने के बाद ट्रेन की जांच की गई इसके बाद ट्रेन हावड़ा के लिए प्रस्थान कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details