उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि 2024; राशि अनुसार जानिए कैसे करें भगवान शिव का अभिषेक, मिलेगा लाभ - Mahashivratri 2024

Mahashivratri 2024: आज महाशिवरात्रि का पर्व है और बाबा भोलेनाथ की शादी धूमधाम के साथ होगी. आज बाबा भोलेनाथ की पूजा पूरा दिन होगी. लेकिन, अगर आप राशि के अनुसार बाबा का पूजन करते हैं तो आपकी किस्मत बदल जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 9:20 AM IST

वाराणसी: आज महाशिवरात्रि का पर्व है और बाबा भोलेनाथ की शादी धूमधाम के साथ होगी. आज बाबा भोलेनाथ की पूजा पूरा दिन होगी. लेकिन, अगर आप राशि के अनुसार बाबा का पूजन करते हैं तो आपकी किस्मत बदल जाएगी.

ज्योतिषाचार्य आचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री का कहना है कि जिन लोगों की राशि का ज्ञान नहीं है. वह लोग अपनी कामना के अनुसार भी रुद्राभिषेक करा सकते हैं. इसमें दूध से अभिषेक कराने पर पुत्र की प्राप्ति, गन्ने से अभिषेक कराने पर यश की प्राप्ति, मधु से अभिषेक कराने पर लक्ष्मी की प्राप्ति, दधि से वाहन की प्राप्ति, कुश से पितृ दोष का निवारण, तीर्थ जल से मोक्ष की प्राप्ति, जल से अभिषेक करने पर ज्वर आदि रोगों की शांति होती है.

राशि अनुसार कैसे करें अभिषेक

मेष: देशी गाय के कच्चे दूध में शहद मिलाकर अभिषेक करें.

वृष: दही से अभिषेक करें, सफेद पुष्प, सफेद फल और सफेद वस्त्र चढ़ाएं.

मिथुन: गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करें, धतूरा, हरा पुष्प, भांग व हरा फल चढ़ाएं.

कर्क: दूध में शक्कर मिलाकर रुद्राभिषेक करें, सफेद वस्त्र, मिष्ठान्न व मदार का पुष्प चढ़ाएं.

सिंह: मधु या तीर्थ मिश्रित गुड़ से अभिषेक करें, लाल पुष्प, वस्त्र और श्री रोली अर्पित करें.

कन्या: गन्ने के रस से अभिषेक करें, भांग, धतूरा, मंदार का पत्र व पुष्प चढ़ाना चाहिए.

तुला: मधु से रुद्राभिषेक कराएं, भाग, मंदार पुष्प और सफेद वस्त्र चढ़ाएं.

वृश्चिक: शहद युक्त तीर्थजल से रुद्राभिषेक कराएं, लाल पुष्प, फल और मिष्ठान चढ़ाएं.

धनु: गाय के दूध में केसर मिलाकर रुद्राभिषेक करें, पीला वस्त्र, फल, भांग व धतूरा चढ़ा सकते हैं.

मकर: गंगाजल अथवा शमी के रस से रुद्राभिषेक कराएं, शमी पत्र, भांग और धतूरा चढ़ा सकते हैं.

कुंभ: दूर्वा अथवा शमी के रस से रुद्राभिषेक कराएं, दूर्वा, शमी, मंदार पुष्प चढ़ाना लाभदायक होगा.

मीन: केसर मिश्रित दूध से अभिषेक कराएं, हल्दी, केला और पीला पुष्प, फल व मिष्ठान चढ़ाएं.

ये भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि पर आज बन रहा दुर्लभ संयोग, शिवयोग में पूजन से पूरी होगी मनोकामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details