रायपुर :छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले मोदी की गारंटी जनता के लिए लाई थी. इस गारंटी में महिलाओं के लिए एक योजना भी लाई गई थी.जिसे महतारी वंदन योजना नाम दिया गया.चुनाव से पहले विरोधियों ने भी इसी तरह की एक योजना का ऐलान किया था.लेकिन बीजेपी की महतारी वंदन योजना ने चुनाव में उसकी जीत में बड़ी भूमिका निभाई.लिहाजा सरकार बनने के बाद विष्णुदेव साय सरकार ने महिलाओं से किया वादा पूरा किया.इस वादे के मुताबिक हर महीने एक हजार रुपए महिलाओं के खाते में आने शुरु हो गए हैं. लेकिन अब भी कुछ महिलाओं को खाते में पैसे नहीं मिले,आईए जानते हैं कि आप कैसे चेक करें कि आपके अकाउंट में महतारी वंदन योजना का पैसा आया है या नहीं. और यदि नहीं आया है तो इसके क्या कारण हो सकते हैं.
- महतारी वंदन योजना का पैसा आया या नहीं चेक करने के लिए सबसे पहले mahtarivandan.cgstate.gov.in वेब पोर्टल को मोबाइल में ओपन कीजिए.
- महतारी वंदन योजना की वेबसाइट खुलने के बाद मेनू में आवेदन की स्थिति विकल्प को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपना लाभार्थी क्रमांक या मोबाइल नंबर या अपना आधार कार्ड संख्या कोई भी एक डिटेल भरें.
- इसके बाद स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें.
- डिटेल इंटर करने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए.
- जैसे ही डिटेल्स वेरीफाई होगा महतारी वंदन योजना – लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति दिखाई देगा.
- यहां पर आप चेक कर सकते हैं कि महतारी वंदन योजना का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आया या नहीं.
फोन नंबर से चेक करें मैसेज :इसके अलावा आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के मैसेज बॉक्स में जाकर भी रकम के बारे में जानकारी ले सकते हैं.इसमें आपको 1000 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से क्रेडिट होने की जानकारी मिलेगी.यदि एक हजार के क्रेडिट वाला मैसेज आपके मोबाइल में आया है तो आपके अकाउंट में पैसा आ गया है.
ऑनलाइन स्टेटमेंट :महतारी वंदन योजना की राशि की डिटेल जानने के लिए आप अपने खाते की ऑनलाइन स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं.स्टेट में 1000 रुपए के ट्रांजेक्शन को चेक करें. इसमें जो यूटीआर नंबर होगा उसमें महतारी वंदन योजना का कोड और डीबीटी राशि लिखी होगी.इसके अलावा एटीएम धारक मिनी स्टेटमेंट और पासबुक की एंट्री करवाकर भी राशि की जानकारी ले सकते हैं.
क्यों नहीं आया अकाउंट में पैसा : महतारी वंदन योजना का पैसा यदि आपके अकाउंट में नहीं आया तो इसके कई कारण है.जैसे यदि खाता आधार लिंक के साथ डीबीटी इनेबल नहीं होगा तो पैसा नहीं आएगा.साथ ही साथ यदि किसी का बैंक किसी दूसरे बैंक के साथ मर्ज हुआ है,और उन्होंने पुराने बैंक का खाता नंबर दिया है तो भी उनके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आएगा.क्योंकि मर्जर वाले बैंक के लिए अलग खाता नंबर और आईएफएससी कोड जारी होता है.ऐसे में आप नया अकाउंट नंबर लेकर डिटेल में अपडेट कराएं.