दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं बादली से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव, जानिए चुनावी हलफनामे की पूरी डिटेल - DELHI DEVENDER YADAV NET WORTH

दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव बादली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में, चुनावी हलफनामे में देवेंद्र यादव ने दिया अपनी संपत्ति का ब्यौरा

बादली से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव कितना अमीर!
बादली से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव कितना अमीर! (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2025, 7:46 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की बादली विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव चुनाव मैदान में हैं. बुधवार को देवेंद्र यादव ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. चुनावी हलफनामे में देवेंद्र यादव ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव के पास कुल 44 करोड़ 80 लाख रुपए की संपत्ति है. जिसमें करीब 3.37 करोड़ की चल संपत्ति और 41.42 करोड़ की अचल संपत्ति बताई है.

हलफनामे के मुताबिक, देवेंद्र यादव के पास फॉर्च्यूनर, टोयोटा यारिस, किआ कार्निवल और इनोवा क्रिस्टा समेत कुल चार गाड़ियां हैं. देवेंद्र यादव के पास कुल 125 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत हलफनामे में 9 लाख 16 हजार 250 रुपए बताई गई है. इसके आलावा, देवेंद्र यादव के पास 59 एग्रीकल्चर लैंड हैं, दो कमर्शियल प्रॉपर्टी हैं और एक पीतमपुरा में रेजिडेंशियल बिल्डिंग है. देवेंद्र यादव 10वीं कक्षा तक पढ़े हुए हैं.

इनकम टैक्स रिटर्न में दर्शायी गई आय:

  • 2023-24: 70 लाख 47 हजार 400 रुपए
  • 2022-23: 72 लाख 87 हजार 80 रुपए
  • 2021-22: 21 लाख 53 हजार 620 रुपए
  • 2020-21: 24 लाख 50 हजार 860 रुपए
  • 2019-20: 45 लाख 94 हजार 500 रुपए

देवेंद्र यादव केबैंक अकाउंट में कितनी रकम:

  • AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के अकाउंट में एक करोड़ 11 लाख 38 हजार 549 रुपए बैलेंस हैं.
  • नैनीताल बैंक के अकाउंट में 8 लाख 31 हजार 529 रुपए बैलेंस हैं.
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अकाउंट में 4 लाख 13 हजार 121 रुपए बैलेंस हैं.
  • एचडीएफसी बैंक के अकाउंट में 13 लाख 24 हजार 251 रुपए बैलेंस हैं.
  • AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के अकाउंट (इलेक्शन के लिए) में एक लाख 11 हजार रुपए बैलेंस हैं.

कुल चल संपत्ति:

  • 3 करोड़ 37 लाख 95 हजार 814 रुपए.

कुल अचल संपत्ति:

  • 41 करोड़ 42 लाख 46 हजार 818 रुपए.

बादली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला:बता दें, बादली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने अजेश यादव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने दीपक चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है. बादली विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. 2015 और 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में बादली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अजेश यादव ने जीत दर्ज की थी.

दिल्ली चुनाव से संबंधित इन खबरों को भी पढ़ें:

दिल्ली की सीएम आतिशी कितनी अमीर!, खत्म हुआ नाम पर भी कन्फ्यूजन

आम आदमी पार्टी के टिकट पर कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 14 जनवरी को नामांकन दाखिल किया. चुनावी हलफनामे में मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. क्राउडफंडिंग के माध्यम से दिल्ली की जनता से चुनाव लड़ने के लिए फंड जुटा रही अतिशी लाखों की मालिक हैं. वहीं, चुनावी हलफनामे में आतिशी ने अपना पूरा नाम आतिशी मार्लेना बताया है. यहांपढ़े पूरी खबर...

रोहिणी विधानसभा सीट: BJP की हैट्रिक रोकने के लिए AAP ने चला दांव, इस बार बदल दिया प्रत्याशी

रोहिणी विधानसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर है, इस सीट पर भाजपा ने पिछली बार जीत दर्ज की थी, इस बार हैट्रिक की कोशिश रहेगी तो वहीं आम आदमी पार्टी इस बार इस सीट पर कब्जे की पूरी तैयारी में है. कांग्रेस काफी पीछे है. उत्तर पश्चिम दिल्ली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रोहिणी सीट दिल्ली की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटों में से एक है. रोहिणी सीट 2008 में परिसीमन आयोग द्वारा पुनर्गठन के बाद अस्तित्व में आई. यहां पढ़ें पूरी खबर

कालकाजी सीट पर रमेश बिधूड़ी की एंट्री से CM आतिशी को मिल सकती है कड़ी चुनौती, अलका लांबा भी देंगी टक्कर

आम आदमी पार्टी ने कालकाजी सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी को टिकट दिया है, तो कांग्रेस ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चांदनी चौक की पूर्व विधायक अलका लांबा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भाजपा ने कालकाजी सीट से दक्षिणी दिल्ली के सांसद रहे रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है. अब तीनों ही पार्टियों द्वारा मजबूत प्रत्याशी देने से ऐसा माना जा रहा है कि इस सीट पर सीएम आतिशी को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details