उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में BJP प्रत्याशी अनुराग शर्मा सबसे अमीर, BSP के रवि प्रकाश कुशवाहा हैं 9 लाख के कर्जदार - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Jhansi Candidates Property: मुख्य दलों में बसपा प्रत्याशी रविप्रकाश के पास सबसे कम प्रॉपर्टी है. 59 वर्ष के भाजपा प्रत्याशी एमकॉम पास हैं. अनुराग के पास 63 करोड़ 79 लाख की चल और 83 करोड़ 70 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. 7 लाख 55 हजार की नकदी है, तो 1 करोड़ 5 लाख रुपये बैंक में जमा हैं.

Etv Bharat
झांसी लोकसभा सीट के प्रत्याशी. (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 1:43 PM IST

झांसी: Jhansi Candidates Property: झांसी ललितपुर लोकसभा चुनाव के लिए सभी के नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं. चुनाव आयोग को दिए ब्योरे के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा सबसे ज्यादा अमीर हैं. उनके व उनकी पत्नी के पास टोटल 205 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है.

वहीं इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के पास 3 करोड़ 71 लाख की संपत्ति है, जो कि उनकी पत्नी से कम है. वहीं बसपा प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा के पास 6 लाख की संपत्ति है. इसके साथ ही उन्होंने खुद को 9 लाख रुपए का कर्जदार भी बताया है.

मुख्य दलों में बसपा प्रत्याशी रविप्रकाश के पास सबसे कम प्रॉपर्टी है. 59 वर्ष के भाजपा प्रत्याशी एमकॉम पास हैं. अनुराग के पास 63 करोड़ 79 लाख की चल और 83 करोड़ 70 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. 7 लाख 55 हजार की नकदी है, तो 1 करोड़ 5 लाख रुपये बैंक में जमा हैं.

उनके पास 2 करोड़ 91 लाख रुपये के जेवरात भी हैं. उनकी पत्नी के पास 25 करोड़ 34 लाख रुपये की चल व 33 करोड़ 10 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें 2 करोड़ 40 लाख रुपये के जेवर हैं. दोनों के पास 2 ट्रक व एक कार है. अनुराग ने विभिन्न कंपनियों में 47 करोड़ 49 लाख रुपये व पत्नी ने 19 करोड़ 5 लाख रुपये निवेश किए हैं. दोनों के पास दिल्ली, गोवा व झांसी में आवासीय भवन भी हैं.

गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य और उनकी पत्नी स्नेहलता जैन के पास 3 करोड़ 71 लाख की संपत्ति है. प्रदीप की चल संपत्ति 35 लाख 70 हजार रुपये व अचल संपत्ति 1 करोड़ 14 लाख रुपये है. पत्नी के पास 45 लाख 60 हजार रुपये की चल व 1 करोड़ 76 लाख रुपये की व अचल संपत्ति है.

प्रदीप के पास 11 लाख 84 हजार व पत्नी के पास 5 लाख 52 हजार रुपये नकद हैं. जेवरात की बात करें तो प्रदीप के पास 6 लाख 5 हजार व पत्नी के पास 35 लाख रुपये के जेवर हैं. प्रदीप पर जन आंदोलन के 6 मुकदमे भी दर्ज हैं.

बसपा प्रत्याशी रविप्रकाश ने अपनी कोई प्रॉपर्टी नहीं बताई है. उनके पास 6 लाख रुपये नकद व 16 लाख रुपये की कार है. उन पर अयोध्या कोतवाली में 3 मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने अपना पेशा कृषि बताया है व खुद को 9 लाख 34 हजार का कर्जदार होने की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ेंः PDM ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, बांदा, झांसी और फूलपुर से उतारा प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details