उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की 23 देवियां; लोकसभा चुनाव 2024 में किसकी किस्मत चमकेगी, कौन होगी फेल - Women Candidates in Election 2024 - WOMEN CANDIDATES IN ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले संसद में महिलाओं के 33 फीसद आरक्षण का बिल पास किया गया था. हालांकि, इसे अभी लागू नहीं किया गया. लेकिन, चुनाव के प्रत्याशियों पर नजर डालें तो किसी भी दल ने 33 फीसदी महिला प्रत्याशी नहीं उतारे. बात यूपी की करें तो प्रमुख दलों की ओर से 80 सीट पर सिर्फ 23 महिला प्रत्याशी उतारी गई हैं. आईए जानते हैं इनकी चुनाव में क्या स्थिति है.

लोकसभा चुनाव 2024 में किस महिला की किस्मत चमकेगी.
लोकसभा चुनाव 2024 में किस महिला की किस्मत चमकेगी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 4:24 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरण हो चुके हैं. अब सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होना है. चुनाव शुरू होने के पहले संसद में महिला आरक्षण बिल पास कर दिया गया था. इसके तहत महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाना है. लेकिन, मौजूदा चुनाव में ऐसा कुछ दिख नहीं रहा. बात यूपी की करें तो इंडी गठबंधन (सपा-कांग्रेस), NDA (भाजपा, रालोद, अपना दल, सुभासपा) और बसपा ने कुल 23 महिलाओं को ही टिकट दिया.

भाजपा के NDA की ओर से यूपी में मात्र 9 महिलाओं को टिकट दिया गया है. वहीं इंडी गठबंधन की ओर से 11 और बसपा ने तो सिर्फ 3 महिलाओं को ही मैदान में उतारा है. वैसे देखा जाए तो इंडी गठबंधन ने यूपी की 80 सीटों में सबसे ज्यादा 11 महिलाओं को टिकट दिया है.

वहीं, बसपा ने तो मुखिया महिला होने के बाद भी 80 में से मात्र 3 सीटों पर ही महिला प्रत्याशी को उतारा है. वैसे अब 4 जून को देखना ये होगा कि यूपी की जनता इनमें से कितनी महिलाओं को दिल्ली का टिकट देती है और किसको घर बैठने के लिए कहती है.

एनडीए ने यूपी में 9 महिला प्रत्याशी उतारी हैं. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

बीजेपी+ की महिला प्रत्याशी (11.25 फीसदी)

  • मथुरा से हेमा मालिनी
  • धौरहरा से रेखा वर्मा
  • अमेठी से स्मृति ईरानी
  • सुलतानपुर से मेनका गांधी
  • फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति
  • बाराबंकी से राजरानी रावत
  • लालगंज से नीलम सोनकर
  • मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
  • राबर्ट्सगंज से रिंकी कोल (अपना दल)
    सपा ने यूपी में सबसे ज्यादा 11 महिला प्रत्याशी उतारी हैं. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

इंडिया गठबंधन की महिला प्रत्याशी (13.75 फीसदी)

  • कैराना से इकरा हसन (सपा)
  • मुरादाबाद से रुचि वीरा (सपा)
  • मेरठ से सुनीता वर्मा (सपा)
  • मैनपुरी से डिंपल यादव (सपा)
  • हरदोई से ऊषा वर्मा (सपा)
  • उन्नाव से अन्नू टंडन (सपा)
  • गोंडा से श्रेया वर्मा (सपा)
  • गोरखपुर से काजल निषाद (सपा)
  • मछलीशहर से प्रिया सरोज (सपा)
  • गाजियाबाद से डॉली शर्मा (कांग्रेस)
  • बांदा से कृष्णा पटेल (सपा)
    बसपा ने यूपी में सिर्फ 3 महिला प्रत्याशी उतारी हैं. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

बसपा की महिला प्रत्याशी (3.75 फीसदी)

  • आगरा से पूजा अमरोही
  • इटावा से सारिका सिंह बघेल
  • लालगंज से इंदू चौधरी

2019 में यूपी से बनीं 11 महिला सांसद: लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी से 11 महिला सांसद बनी थीं, जिसमें हेमा मालिनी मथुरा, केशरी देवी पटेल फूलपुर, मेनका गांधी सुलतानपुर, रेखा वर्मा धौरहरा, रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद, साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर, संघ मित्रा मौर्य बदायूं, स्मृति ईरानी अमेठी, सोनिया गांधी रायबरेली, संगीता आजाद लालगंज, अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से जीती थीं.

2014 में यूपी से बनीं महिला सांसद: 2014 में यूपी से अनुप्रिया पटेल- मिर्जापुर, हेमा मालिनी- मथुरा, डिम्पल यादव- कन्नौज, कृष्णा राज- शाहजहांपुर, मेनका गांधी- पीलीभीत, प्रियंका सिंह रावत- बाराबंकी, रेखा- धौरहरा, साध्वी निरंजन ज्योति- फतेहपुर, सावित्री बाई- बहराइच, सोनिया गांधी- रायबरेली, उमा भारती- झांसी से जीती थीं.

ये भी पढ़ेंःमोदी, बनारस और मुसलमान; बुनकरों की बस्ती पीलीकोठी से रिपोर्ट में पढ़िए- मुस्लिम क्यों चाह रहा बदलाव

ये भी पढ़ेंःयूपी में 13 की आखिरी लड़ाई; किसका चलेगा दांव, कौन होगा फेल, मिर्जापुर-गाजीपुर, घोसी-बलिया पर सबकी नजर

ये भी पढ़ेंः'असदुद्दीन ओवैसी बौखला गए हैं', हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता बोलीं- जो मुंह में आ रहा है वह कह रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details