रायपुर: छत्तीसगढ़ में शहर सरकार और गांव की सरकार के चुनाव का ऐलान हो गया है. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है. 27 जनवरी तक पूरे छत्तीसगढ़ में नगर पालिका निर्वाचन 2025 के लिए 3004 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. महापौर और अध्यक्ष के लिए 234 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया है. पार्षद के लिए 2770 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है.
नॉमिनेशन की पूरी जानकारी जानिए: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक नगर पालिका आम निर्वाचन 2025 के लिए 27 जनवरी तक कुल 3004 नामांकन दाखिल हो चुके है. निर्वाचन विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कुल 3201 वार्ड है. जिनके लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. 27 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कुल 1261 वार्डों में 2071 नामांकन दाखिल हुए हैं. वही इसके पहले 461 वालों के लिए 699 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था. इस तरह कुल 3201 वार्डों के लिए 3004 नामांकन हो चुके हैं.
महापौर और अध्यक्ष पद के नामांकन की जानकारी: अगर बात करें महापौर और अध्यक्ष पद पर हुए नॉमिनेशन की तो इसमें भी सैकड़ों उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. आज 171 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है , इसके पहले 63 नामांकन दाखिल किए गए थे, इस तरह महापौर और अध्यक्ष पद के लिए कुल 234 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है.नामांकन की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है. कल यानी की 28 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है, यही कारण की आज काफी संख्या में उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. कल अंतिम दिन होने के कारण सभी वार्डों के लिए राजनीतिक दलों सहित निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
रायपुर में किसके बीच टक्कर ?: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के नगर निगम की बात की जाए तो यहां भी कल नामांकन होगा. कांग्रेस और बीजेपी के बनाए गए उम्मीदवार दीप्ति दुबे और मीनल चौबे महापौर पद के लिए कल अपना पर्चा दाखिल करेंगी. एक रैली के रूप में पार्षद उम्मीदवारों के साथ यह दोनों रायपुर कलेक्टर पहुंचेंगे और वहां नामांकन जमान करेंगे. रायपुर नगर निगम के वार्डों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार अपना नामांकन नहीं कर सके हैं। संभावना है कि देर रात तक सूची आएगी. जिसके बाद 28 जनवरी को ये अपना नामांकन दाखिल करेंगे.