लखनऊ: भीषण गर्मी के बाद अब बारिश का मौसम शुरू हो गया है. मौसम में ये बदलाव कई बीमारियों को भी जन्म देता है. इसमें सबसे ज्यादा वायरल बुखार से लोग परेशान होते हैं. वायरल की चपेट में आने और सर्दी-जुकाम-बुखार के साथ अचानक सुनाई देना बंद हो जाए या कम हो जाए तो तुरंत ईएनटी विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए. दरअसल, यह सडेन सेंसरी न्यूरल हियरिंग लॉस के कारण हो सकता है.
सिंगर अलगा याग्निक को हुई गंभीर बीमारी:सडेन सेंसरी न्यूरल हियरिंग लॉस की चपेट में आने पर मरीज हमेशा के लिए बहरा हो सकता है. हालांकि समय से इलाज होने पर बीमारी पूरी तरह से ठीक हो सकती है. दरअसल, वायरस के कान की नर्व पर अटैक करने के कारण ऐसा होता है. हाल ही में बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक को यह बीमारी हुई है. उनके सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद इस बीमारी पर चर्चा शुरू हो गई है.
सडेन सेंसरी न्यूरल हियरिंग लॉस बीमारी पर क्या कहते हैं डॉक्टर: केजीएमयू के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि मौसम बदलने पर कई लोग वायरल की चपेट में आते हैं. हालांकि सभी इसका शिकार नहीं होते. मुख्य रूप से हर्पीज वायरस का असर कान की नर्व पर देखने को मिलता है. इससे कान की नसों में सूजन आ जाती है.
सामान्य तौर पर कमजोर इम्युनिटी वालों को खतरा रहता है. हालांकि, ऐसे मरीजों की संख्या काफी सीमित है. इसमें पहले से बचाव का कोई तरीका नहीं है. ऐसे में कान में दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. राहत की बात यह है कि एंटीवायरल दवाएं व स्टेरॉयड से कान पूरी तरह ठीक हो जाता है.
हेड फोन या ईयर बड लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- 60 डिसेबल से अधिक की आवाज न सुनें.
- हेड फोन को तेज आवाज में बीस मिनट से अधिक न लगाएं.
- डीजे, क्लब व कॉन्सर्ट आदि में ज्यादा देर न रहें.
- तेज आवाज वाली जगह पर इयर प्रोटेक्शन का प्रयोग करें.
- कान में दिक्कत होने पर ईएनटी विशेषज्ञ को ही दिखाएं.