बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाह क्या बात है! सड़क ऊंचा होने पर 3 फीट नीचे हो गया था 4 मंजिला मकान, इस तकनीक से 7 फीट ऊपर उठा दिया - Buxar - BUXAR

बक्सर में एक चार मंजिला मकान ने इन दिनों सबका ध्यान खींचा है. सड़क के ऊंचा होने के कारण तीन फीट नीचे धंसे इस मकान को अब 7 फीट ऊपर उठाने की प्रक्रिया चल रही है. अद्भुत इंजीनियरिंग का यह नमूना स्थानीय लोगों के बीच कौतूहल और चर्चा का विषय बन गया है. हर कोई इस अद्वितीय तकनीक को देखने के लिए उमड़ रहा है. पढ़ें, विस्तार से.

मकान ऊंचा किया जा रहा.
मकान ऊंचा किया जा रहा. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2024, 5:43 PM IST

बक्सर में मकान ऊंचा किया जा रहा. (ETV Bharat)

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के कोइरपुरवा मोहल्ले में एक मकान इस समय विशेष चर्चा में है. सड़क से 3 फीट नीचे हो चुके मकान को अब 7 फीट ऊपर उठाया जा रहा है. करीब 2 कट्ठा जमीन पर बने चार मंजिल मकान को ऊपर उठता देख कौतूहल और चर्चा का विषय बन गया है. अविश्वसनीय लगने वाले इस काम को हर कोई अपनी आंखों से देखने के लिए पहुंच रहा है. सबसे अचरच की बात यह है कि मकान में लोग रह रहे हैं और मकान को जैक की सहायता से उठाया जा रहा है.

नेपाल में चल रहा काम: इस बाबत ईटीवी भारत से बात करते हुए हाउस लिफ्टिंग एंड शिफ्टिंग का काम करने वाली विश्वकर्मा एंड कंपनी के संचालक चंद्रकिशोर मंडल ने बताया कि जो भी मकान सड़क से नीचे हो जाता है, वैसे मकान को 10 फीट ऊपर तक उठाया जा सकता है. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर मकान को 40 फीट की दूरी तक दूसरी जगह शिफ्ट भी कर सकते हैं. मंडल ने बताया कि यह जापानी तकनीक है जिसे उन्होंने चेन्नई में सीखा है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और नेपाल में भी मकान लिफ्टिंग का काम चल रहा है.

मकान ऊंचा किया जा रहा. (ETV Bharat)

क्या कहते हैं मकान मालिकः इस संबंध में मकान मालिक मुरारी सिंह ने बताया कि वर्ष 2000 में यह मकान बनवाया था. बाद में अगल-बगल में ऊंचाई पर मकान बना लिया गया. नये मकानों के लेवल के हिसाब से सड़क का निर्माण करा दिया गया. जिसके बाद उनका मकान सड़क से करीब 2 से 3 फीट नीचे हो गया था. बारिश होने पर घर में पूरा पानी लग जाता था. इसी दौरान उन्हें मकान उठाने की तकनीक के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद चंद्रकिशोर मंडल से संपर्क साधा गया, उन्होंने जब समझाया तब मकान उठाने का काम सौंपा गया.

"मकान तोड़ कर नया बनवाने से इस तरह मकान को ऊपर उठा लेना कम खर्चीला है. इसमें कोई रिस्क नहीं है. इस तकनीक से मकान उठाए जाने से एक तरफ जहां काफी रुपयों की बचत हो जा रही है, वहीं आसपास के लोगों को भी कोई दिक्कत नहीं हो रही है."- मुरारी सिंह, मकान मालिक

इसे भी पढ़ेंःअपने सपनों का घर बनवाना चाहते हैं तो पहले 3 से 5 साल तक करें SIP, चुकाएं डाउनपेमेंट, जानिए कैसे - Raise Home Loan through SIP

ABOUT THE AUTHOR

...view details