अलीगढ़ : महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमीर निशा इलाके में स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई. इस दौरान घर में सो रहे एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की धुएं से दम घुटने के कारण मौके पर मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर इलाकाई पुलिस और फायरकर्मी मौके पर पहुंच गए, हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से ही पहले लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था. स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग :बता दें, पूरा मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमीर निशा इलाके का है. जहां पर बने अपने मकान में बुजुर्ग खुर्शीद आलम (75) अपनी पत्नी के साथ घर में रहते थे. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से घर में अचानक आग लग गई. इस दौरान कमरे में सो रहे बुजुर्ग खुर्शीद आलम की धुआं के कारण दम घुटने से मौके पर मौत हो गई. घटना के वक्त उनकी पत्नी दूसरे कमरे में मौजूद थी. बहुत ज्यादा आग का धुआं होने के कारण उनकी पत्नी भी दरवाजा नहीं खोल सकी और इस हादसे में बुजुर्ग की जलकर मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने में जुटी है. सुबह के वक्त अचानक उनके घर से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया, जिन्होंने इलाकाई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी.