नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते जारचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोलस गांव में एक मकान की छत भरभराकर गिर गई. इस हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को मलबे से बाहर निकाला. मलबे में दबने से चार लोगों को गंभीर चोटें लगी है. हादसे में सभी घायलों को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि, यहां छौलस गांव में सैफ अली अपने परिवार के साथ रहता है. वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. शनिवार सुबह लगातार बारिश के चलते सैफ अली का मकान गिर गया. इस हादसे में सैफ के परिवार के सात लोग मलबे में दब गए. मलबे में सैफ अली के साथ, उसकी पत्नी, बुआ शकीला और सैफ अली का चार साल का बेटा भी दब गया. आस-पड़ोस के लोगों ने मलबे से चार लोगों को बाहर निकाल लिया. इन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.