झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूटी में ब्लास्ट से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख - SCOOTY BATTERY BLAST IN JAMTARA

जामताड़ा के सदर थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रिक स्कूटी के ब्लास्ट होने से एक घर में आग लग गई.

SCOOTY BATTERY BLAST IN JAMTARA
जल कर राख हुई स्कूटी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2025, 4:34 PM IST

जामताड़ा: जिले में अगलगी की घटना घटी है. इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक ब्लास्ट होने से यह घटना घटी. यह हादसा बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के बेना गांव में घटी है. परिवार के लोग महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर तैयारी कर रहे थे. तभी उनके घर के गैरेज में रखी स्कूटी ब्लास्ट हो गई और देखते ही देखते घर में आग लग गई.

परिवार वालों ने कहा कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही सारा सामान जलने लगा. लोग कुछ समझते तब तक घर में पूरी तरह आग फैल गई थी. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा प्रयास किया गया और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना पाकर अग्निशामन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम किया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था.

घटना को लेकर जानकारी देते पीड़ित (ईटीवी भारत)

पीड़ित चंदन तिवारी ने कहा कि सुबह 8 बजे के करीब गैरेज में रखे स्कूटी ने आवाज की. जिससे आग की लपेट में पूरा घर आ गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.

इस संबंध में जामताड़ा के अंचल अधिकारी अविश्वर मुर्मू से फोन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया गया कि पीड़ित द्वारा सूचना दी गई है और इस आधार पर जो उचित कार्रवाई होगी कि जाएगी. अधिकारी ने बताया कि किस कारण से आग लगी है, इसके बारे में स्पष्ट नहीं बताए हैं. जांच कर जो भी उचित मुआवजा देय होगा इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-लातेहार में आदिवासी स्कूल के हॉस्टल में लगी आग, कक्षा 5 का छात्रावास जलकर खाक

रांची से प्रयागराज जा रही बस रामगढ़ में जलकर खाक, महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे श्रद्धालु

रांची: मार्केट कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कपड़ा व्यापारियों को करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details