उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 24 घंटे खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट, नए साल पर फुल नाइट मस्ती करने की परमिशन! आदेश जारी - RESTAURANTS OPEN 24 HOURS

बर्फबारी और नए साल के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रूख कर रहे है, जिसको देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.

Uttarakhand
कॉन्सेप्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 28, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Dec 28, 2024, 5:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बीते दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों का रूख कर रहे है. वहीं नए साल के जश्न को लेकर भी पर्यटकों में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसे में उत्तराखंड आने वाले सैलानियों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों को 24 घंटे खुला रखने के निर्देश दिए है. ताकि पर्यटकों को खाने-पानी को लेकर किसी भी तरह की समस्या न हो.

उत्तराखंड सरकार जहां एक जहां शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा दे रही है तो वही, दूसरी ओर नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड आने वाले सैलानियों की व्यवस्थाओं पर भी जोर दे रही है. इसको लेकर श्रम अनुभाग के उप सचिव शिव विभूति रंजन ने 24 घंटे दुकानों को खुला रखने संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं.

उत्तराखंड में जमकर हो रही बर्फबारी. (ETV Bharat)

जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड दुकान और स्थापना (रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 में किए गए प्रावधानों के अनुसार प्रदेश में रेस्टोरेंट, होटल और ढ़ाबा को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही इन प्रतिष्ठानों में दिन और रात्रि दोनों पालियों में सभी कर्मचारियों को शर्तों के आधार पर कार्य करने की भी अनुमति दी गयी है.

श्रम विभाग की तरफ से जारी किया गया आदेश. (PHOTO- श्रम विभाग.)

दरअसल, नए साल पर अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं. ऐसे में पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए श्रम विभाग ने कानून के तहत सभी रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा संचालकों को अपने प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी है.

पढ़ें---

Last Updated : Dec 28, 2024, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details