राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा : प्रदेश में पहली बार हुई सीबीटी कम ओएमआर मोड पर हुई परीक्षा, 60.64 फीसदी रही उपस्थिति - Hostel Superintendent Exam 2024 - HOSTEL SUPERINTENDENT EXAM 2024

जयपुर में 112 पदों पर छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई, जो पहली बार सीबीटी कम ओएमआर मोड पर हुई है. इसके तहत अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र कंप्यूटर स्क्रीन पर दिया गया और अभ्यर्थियों ने जवाब ओएमआर शीट पर दिए.

Hostel Superintendent Exam 2024
छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा (File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 5:42 PM IST

जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पहली बार एग्जाम पैटर्न में बदलाव करते हुए सीबीटी कम ओएमआर मोड पर परीक्षा कराई गई है. शुक्रवार को 112 पदों पर छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई, जिसमें 2292 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 1390 छात्रों ने परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया. परीक्षा में कुल 60.64 फीसदी उपस्थिति रही.

अल्पसंख्यक मामला विभाग के लिए हुई छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा सीबीटी कम ओएमआर मोड पर आयोजित कराई गई. गैर अनुसूचित क्षेत्र के 110 और अनुसूचित क्षेत्र के 2 कुल 112 पदों पर आयोजित इस भर्ती परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल हुए जो समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) 2022 में सम्मिलित होकर सफल रहे थे.

इसे भी पढ़ें :सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी, इस दिन होने जा रही परीक्षा - RSMSSB CET 12th Level 2024

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि ये भर्ती परीक्षा प्राइवेट एग्जाम सेंटर पर आयोजित कराई गई, जहां कंप्यूटर और इंटरनेट की उचित सुविधा उपलब्ध थी. इसके तहत अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र कंप्यूटर स्क्रीन पर दिया गया और अभ्यर्थियों ने जवाब ओएमआर शीट पर दिए. चूंकि सीबीटी कम ओएमआर शीट पर भर्ती परीक्षा प्राइवेट सेंटर पर होनी थी, इसलिए एग्जाम के लिए शनिवार और रविवार देखने की जरूरत नहीं थी.

पेपर लीक पर नकेल कसा जा सकेगा : उन्होंने बताया कि इस तरह की परीक्षा में प्रश्न पत्र डायरेक्ट एग्जामिनेशन सेंटर के सर्वर पर आता है, जो इंक्रिप्टेड मोड पर होता है. इससे पेपर लीक की समस्या पर भी नकेल कसेगी. हालांकि, पहले एक्सपीरियंस में कुछ एक जगह टेक्निकल इशू जरूर आए, लेकिन उन्हें समय रहते निस्तारित कर लिया गया. लेकिन ऑल ओवर ये प्रयोग सफल रहा है.

सीबीटी कम ओएमआर मोड पर होंगी ये परीक्षाएं : सीबीटी कम ओएमआर मोड पर आयोजित हुई इस पहली भर्ती परीक्षा में उपस्थिति भी काफी कम रही. महज 60.64 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया. हालांकि यह प्रयोग सफल रहा है. ऐसे में बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कम अभ्यर्थियों वाली तमाम भर्ती परीक्षाएं सीबीटी कम ओएमआर मोड पर ही आयोजित कराई जाएगी. इसी भर्ती कैलेंडर में 20 भर्ती परीक्षाएं सीबीटी कम ओएमआर मोड पर होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details