कोरिया : कोरिया जिले में स्थित आदिवासी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास के 70 से अधिक छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने अधीक्षक की अवैध वसूली के खिलाफ मोर्चा खोला है. नाराज छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय के सामने सड़क पर उतरकर चक्काजाम किया. जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.
अधीक्षक पर वसूली का आरोप :छात्रों ने आरोप लगाया है कि चार दिन पहले छात्रावास अधीक्षक ने छात्रों से सामान उपयोग के नाम पर प्रति छात्र 1000 रुपए की अवैध वसूली की थी. इस वसूली के खिलाफ छात्रों ने सोशल मीडिया पर विरोध किया. इसके बाद अपर कलेक्टर को लिखित शिकायत भी दी. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने से छात्रों ने सड़क पर उतरने का फैसला किया.
प्रदर्शन के दौरान अफरा तफरी का माहौल :प्रदर्शन के दौरान जिले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सहायक आयुक्त उषा लकड़ा मौके पर पहुंची और छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया. इसके बाद छात्रों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया और छात्रावास वापस लौटे.
अधीक्षक को हटाने की मांग :छात्रों ने आरोप लगाए हैं कि अधीक्षक उनसे अभद्र व्यवहार करते हैं और गैरकानूनी रूप से वसूली कर रहे हैं.