आगरा: ताजमहल में एक घोड़े के कारण हड़कंप मच गया. दरअसल, गर्मी से परेशान घोड़े ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग के पास अचानक दौड़ लगा दी. इससे करीब ताजमहल के पश्चिमी गेट तक अफरा तफरी मच गई. इसी दौरान घोड़े ने पुलिस का बैरियर तोड़ दिया और रेलिंग गिरा दी. इसके बाद यहां आए पर्यटकों में भगदड़ मच गई. गनीमत यह रही कि बेकाबू घोड़े की चपेट में कोई पर्यटक नहीं आया. थोड़ी देर बाद मालिक ने अपने घोड़े पर काबू पा लिया.
घोड़ा बैरियर तोड़कर पश्चिमी गेट तक पहुंचा
बताया जा रहा है कि ताजमहल में 400 मीटर की दूरी पर अमरूदों का टीला पर शनिवार दोपहर एक मालिक अपने घोड़े को शादी के लिए तैयार कर रहा था. तभी घोड़ा बेकाबू हो गया. उसने दौड लगा दी और सुरक्षा बैरियर तोड़कर पश्चिमी गेट तक पहुंच गया. बेकाबू भाग रहे घोड़े से पश्चिमी गेट पर खड़े पर्यटकों में भगदड़ मच गई.
पर्यटकों में मची खलबली