शाहजहांपुर: यूपी के शहजहांपुर में दर्दनाक हादसे में नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटने से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सभी श्रद्धालु हरिद्वार से सीतापुर जय गुरुदेव सत्संग में शामिल होने जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि, घटना जिले के थाना चौक कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे 24 की है. जहां रविवार की सुबह हरिद्वार से पिकअप जिसका नंबर UK08CB 4877 था, उसमें करीब 30 यात्री जयगुरूदेव सत्संग में शामिल होने के लिए नैमिषारण्य सीतापुर जा रहे थे. तभी ड्राइवर को नींद आने की वजह से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गया. स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े. और उन्होंने सभी को पिकअप से बाहर निकला.
एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो श्रद्धालुओं ने बरेली ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया. हादसे में 15 अन्य श्रद्धालु भी घायल हुए हैं. जिन्हें मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया है. जिनमें से दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.
सीओ सिटी सौम्या पांडे ने पूरी घटना पर बयान देते हुए कहा कि, रविवार को नेशनल हाईवे 24 पर सुबह टोल टैक्स के पास एक पिकअप जो हरिद्वार से नैमिषारण्य जा रही थी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसमें 15 लोग घायल हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. एक मृतक मुजफ्फरनगर और दो हरिद्वार के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें : साबरमती एक्सप्रेस को कानपुर में थी पलटाने की साजिश! ATS समेत कई एजेंसियों की टीमें जांच में जुटी