बालोद:नेशनल हाइवे 30 में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र में हुआ. हादसा इतना भयानक था कि सिर घड़ से अलग हो गया.
बालोद में दर्दनाक हादसा, गाड़ी ने रौंदा और धड़ से अलग हुआ सिर - HORRIFIC ROAD ACCIDENT IN BALOD
बालोद में नेशनल हाइवे 30 में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिसमें धमतरी के युवक की दर्दनाक मौत हुई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 26, 2024, 12:29 PM IST
दर्दनाक सड़क हादसे में धड़ से अलग हुआ सिर:थाने से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक धमतरी के रहने वाले हैं. मृत युवक का नाम नरेंद्र साहू पिता हेमंत साहू है जिसकी उम्र 30 साल है. घायल युवक का नाम नरेंद्र पिता राम भरोसा बताया जा रहा है. बीती रात दोनों बाइक में चारामा से लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मारी. इस हादसे में नरेंद्र साहू का सिर धड़ से अलग हो गया है. वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी.
चारामा से लौट रहे थे युवक:थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि दोनों युवक रात को चारामा से लौट रहे थे. इसी दौरान बालोद के पास हादसा हुआ. जैसे ही घटना की जानकारी मिली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हुआ है. आरोपी वाहन चालक फरार है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.