राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 2 की हालत गंभीर - HORRIBLE ROAD ACCIDENT

चूरू के सरदारशहर में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक.

HORRIBLE ROAD ACCIDENT
सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा (ETV BHARAT Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2024, 8:32 AM IST

चूरू :जिले के सरदारशहर में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है. यह हादसा सरदारशहर के हनुमानगढ़ रोड मेगा हाइवे पर बुकनसर फांटा के पास मंगलवार रात ढाई बजे के करीब हुआ, जहां एक कैंटर और टाटा सफारी की आमने-सामने की भिड़त हो गई. इस हादसे में टाटा सफारी पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मियों में टाटा सफारी पर सवार एक शख्स और कैंटर चालक शामिल है. फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची सरदारशहर थाना पुलिस ने घायलों और मृतकों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया. वहीं, मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टाटा सफारी में सवार दो लोग गाड़ी में ही फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

इसे भी पढ़ें -बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, दो की मौत, खाटूश्यामजी से सालासर जा रहा था परिवार

थाना अधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि सभी मृतकों और घायलों की शिनाख्त हो चुकी है. घायल केंटर चालक किशोर सिंह राजपूत रतनगढ़ का निवासी है. वहीं, टाटा सफारी सवार 26 वर्षीय कमलेश पुत्र भंवरलाल भार्गव निवासी राणासर बिकान, 23 वर्षीय नंदलाल पुत्र किशन लाल भार्गव निवासी डूंगरगढ़ रीड़ी, 25 वर्षीय राकेश पुत्र लालाराम भार्गव निवासी राजासर बिकान, 33 वर्षीय पवन पुत्र रतनलाल भार्गव निवासी राजासर बिकान और सीकर निवासी धनराज की इस हादसे में मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल डूंगरगढ़ के रीड़ी निवासी रामलाल पुत्र गिरधारी लाल भार्गव का बीकानेर में उपचार चल रहा है. फिलहाल सभी मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details