कोरबा: कोरबा में के कटघोरा अंबिकापुर हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां शनिवार को पिकअप वाहन और डीजल टैंकर में आमने सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया.
कोरबा में भीषण सड़क हादसा, एक शख्स की मौत, चार लोग घायल - ROAD ACCIDENT IN KORBA
कोरबा में शनिवार सुबह पिकअप और डीजल टैंकर में टक्कर हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हुई है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 14, 2024, 6:39 PM IST
तारा घाट में हुई टक्कर: शनिवार की सुबह कटघोरा अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर यह दर्दनाक हादसा हुआ. यहां के बांगो थाना इलाके में तारा घाट के पास पिकअप और डीजल टैंकर में टक्कर हो गई. इस हादसे में पिकअप के ड्राइवर विमलेश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई. वह बिहार के बक्सर जिले के धनसुई इलाके के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद विमलेश चौधरी पिकअप के स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गए थे. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. उन्हें काफी मशक्कत के बाद उनको स्टेयरिंग से निकाला गया. इस हादसे में चार लोग घायल हैं.
कोरबा के कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर हमेशा सड़क हादसे होते रहते हैं. इस रोड पर कई ब्लैक स्पॉट भी हैं. एक साल में इस हाईवे पर 100 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है. पुलिस की तरफ से समय समय पर यहां सड़क हादसों को रोकने के लिए कई तरह के साइन बोर्ड लगाए गए हैं. स्पीड को कंट्रोल करने के लिए भी उपाय किए गए हैं. उसके बावजूद भी इस हाईवे पर हादसों का दौर नहीं थम रहा है.