छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, तीन घायल

कवर्धा शहर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Kawardha Road Accident
कवर्धा में भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2024, 2:22 PM IST

कबीरधाम :कवर्धा में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की ट्रक के नीचे कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल कवर्धा में जारी है.

सड़क हादसे के बाद ट्रक ने कुचला : यह सड़क हादसा कवर्धा सीटी कोतवाली थाना अंतर्गत रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 के इंडियन पेट्रोल पंप के पास हुई है. यहां दो तेज रफ्तार बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति हेमदास गोप सड़क पर ही पड़ा हुआ था. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने घायल हेमदास को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया.

घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती : घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी भेजा है.

बीती रात दो बाइक की भिड़ंत हो गई. चारों घायल सड़क पर पड़े थे. इस दौरान सड़क से गुजर रही एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से हेमदास को मौके पर मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है : लालजी सिन्हा, टीआई, सिटी कोतवाली थाना कवर्धा

घर लौटते वक्त हुआ हादसा : जानकारी के मुताबिक, मृतक हेमदास गोप अपने बेटे सुमीत गोप और ड्राइवर कुलदीप सिंह के साथ खेत से धान मिंजाई कर घर कवर्धा लौट रहे थे. वहीं, दूसरा बाइक सवार युवक बाइक में अकेला जोराताल की ओर जा रहा था. इसी दौरान दोनों की बाइक इंडियन पेट्रोल पंप के पास सामने भिड़ंत हो गई.

सुकमा के जंगल में आईईडी ब्लास्ट, एक DRG जवान घायल
मनेंद्रगढ़ के कालोनी में तलवार लहराकर फैलाई दहशत, बदमाश गिरफ्तार
कलयुगी बेटों ने दिव्यांग पिता को मौत के घाट उतारा, दोनों गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details