धमतरी: धमतरी में खौफनाक हादसा देखने को मिला है. धमतरी के रत्नाबांधा रोड पर बैंक के सामने एक बाइक सवार दंपत्ति और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दंपत्ति ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के बाद सड़क पर गिर पड़े. हादसा इतना भीषण था कि दोनों हवा में कई फीट उछलकर नीचे जमीन पर गिर पड़े. आनन फानन में लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
शनिवार दोपहर को हुआ हादसा: यह खौफनाक सड़क दुर्घटना शनिवार दोपहर को हुई. रत्नाबांधा रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर तेजी से आई और बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें टक्कर के बाद बाइक सवार दंपत्ति टक्कर के बाद जमीन पर उछलकर गिर पड़े. रेत सवार ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्ग रोड की ओर से आ रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दंपत्ति की टक्कर हो गई.
रत्नाबांधा के पास यह हादसा हुआ है. हमने पेट्रोलिंग पार्टी को भेजा. उसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है- खेमराज साहू, एसआई, यातायात शाखा