नई दिल्ली:देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दौरान इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया गया. जिसमें 16 राज्यों की झांकियां शामिल हुईं. इनमें पंजाब और दिल्ली की झांकी शामिल नहीं थी. इसे लेकर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए दुख जताया है.
स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि, "गणतंत्र दिवस की परेड में पंजाब और दिल्ली की झांकियां ना होना दुखद है. जहां दिल्ली की झांकी शिक्षा की अहमियत का संदेश देती है वहीं वीर शहीदों की भूमि पंजाब की झांकी अमर क्रांतिकारियों को सम्मान देती है. उम्मीद है अगली बार दोनों राज्यों की झांकियां गणतंत्र दिवस पर नज़र आएं."
पहले भी आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली की झांकी शामिल न किए जाने पर केंद्र सरकार पर आरोप लगा चुकी है केजरीवाल सरकार ने कहा था कि दिल्ली में बेहतर शिक्षा और स्वस्थ मॉडल को हम झांकियों में प्रदर्शित करने वाले हैं लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से हमारी झांकियों को अनुमति नहीं दी गई, आज पूरा देश 75वा गणतंत्र दिवस मना रहा है. अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग झांकियों की झलक देखने को मिली इस बार फिर से दिल्ली और पंजाब की झांकी को जगह नहीं मिली.
वहीं एक और पोस्ट के जरिए स्वाति मालीवाल ने मणिपुर हिंसा पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि, मणिपुर की यह खूबसूरत झांकी, पिछले 8 महीनों से राज्य में फैली हिंसा और अशांति की याद दिलाती है. महीनों से चल रही हिंसा पर केंद्र सरकार अपनी चुप्पी बनाए बैठी है. ये चुप्पी और आलस कब टूटेगा? कब केंद्र मणिपुर जाके लोगों की मदद करेगा? कब मणिपुर में हालात सुधरेंगे!