झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यकों में पैठ बनाने की कोशिश में भाजपा, संगठन महामंत्री ने कहा- 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने में निभाएंगे अहम भूमिका - बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा

BJP Minority Morcha State President. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा रेस हो गई है. रांची में पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने पदभार संभाला. इस मौके पर पार्टी नेताओं ने लोकसभा चुनाव में विशाल जीत का संकल्प लिया.

Honor ceremony of BJP Minority Morcha State President Anwar Hayat
Honor ceremony of BJP Minority Morcha State President Anwar Hayat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2024, 7:25 AM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग के समुदाय में अपनी पहुंच बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात का पदभार ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अबकी बार 400 के पार और पीएम मोदी की गारंटी को सफल बनाने में राज्य का अल्पसंख्यक समुदाय ही अग्रणी भूमिका निभाएगा.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने किया पदभार ग्रहण

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात के सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना और प्रशंसा की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की वजह से आज देश का हर नागरिक अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. कर्मवीर सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं, जिनकी वजह से हर दिन बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के हर सदस्य पूरी मुस्तैदी से अपने अपने बूथ पर कार्य करें और भाजपा उम्मीदवार को जिताने का प्रयास करें.

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में बढ़ रहा है भाजपा के प्रति आकर्षणः अनवर हयात

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनपर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है, इसके लिए वह अपने शीर्ष नेतृत्व के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेंगे. उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य पूरी मुस्तैदी से चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए काम करेंगे. अनवर हयात ने कहा कि चुनाव में अल्पसंख्यक मोर्चा पूरी तरह से बूथ जीतने का कार्य करेगा और आगामी दिनों में स्नेह संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम मोदी के विकास कार्यों को और उससे लाभान्वित हुए लोगों से संपर्क कर उनके साथ संवाद स्थापित करेगा.

जिला प्रवास करें अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी प्रवास कर जिला में तथा मंडल में जाएं और अल्पसंख्यक बहुल बूथ पर कार्य करें. वहां के मतदाताओं को बताएं कि कैसे अभी तक कांग्रेस और अन्य तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियों ने उन्हें सिर्फ वोट बैंक समझा है. ऐसे में अल्पसंख्यक मोर्चा मोदी के काम को बताए और अल्पसंख्यक वोट को पार्टी की झोली में लाने का प्रयास करें तथा अल्पसंख्यक समाज के साथ में मिलकर पार्टी के नीति, सिद्धांत और देश को विकास के रास्ते पर देखने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएं.

पदभार ग्रहण कार्यक्रम के पश्चात अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी की और स्नेह संवाद कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को लेकर संवाद किया.

ये भी पढ़ेंः

पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद का दौरा, 1 मार्च को सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन कर करेंगे जनसभा

लोकसभा चुनाव 2024: हजारीबाग सीट का सफरनामा, बदलती राजनीति और 1952 से अब तक में किसका रहा यहां दबदबा

बजट सत्र के पहले दिन विधायक इरफान अंसारी ने लांघ दी मर्यादा, कह दी ये बात...

ABOUT THE AUTHOR

...view details