कानपुर में हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश. (Video Credit; ETV Bharat) कानपुर:कानपुर साउथ की किदवई नगर थाना क्षेत्र पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा करते हुए महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो आरोपी प्रयागराज और एक कानपुर का है. गिरोह के सदस्य डेटिंग एप के माध्यम से लोगों से ठगी करते थे.
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में संजोग जायसवाल, नैंसी और सौरभ गैंग बनाकर कार्य करते थे. सौरभ दत्त और नैंसी प्रयागराज के रहने वाले हैं, वही संजोग कानपुर का है. बताया कि डेटिंग एप के माध्यम से नैंसी लड़कों से दोस्ती करती थी और फिर उनको होटल पर बुलाती थी. इसके बाद उनकी गाड़ी लेकर यह लोग फरार हो जाते थे. फिर गाड़ी छोड़ने के नाम पर फिरौती मांगते थे.
पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब यह गैंग इसी तरह से ठगी कर प्रयागराज से गाड़ी लेकर कानपुर आ गया था. इसके बाद उस व्यक्ति को कानपुर बुलाकर गाड़ी देने के एवज में रुपए की मांग की जा रही थी. इसकी सूचना कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन की किदवई नगर पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने नैंसी खान, सौरभ और संजोग को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गाड़ी भी बरामद कर ली गई है. इसके बाद पूछताछ में उन्होंने किस तरह से ठगी करते हैं, वह पुलिस को बताया.
अंकिता शर्मा ने बताया कि जिनके साथ ठगी होती थी, वह शर्म के कारण थाने में तहरीर नहीं देते थे और गाड़ी छोड़ने के एवज में रुपए दे देते थे. वहीं इस बार पुलिस को सूचना मिली तो गैंग का पर्दाफाश किया गया.
यह भी पढ़ें : कानपुर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने का झांसा, युवती से ठग लिए 22 लाख रुपये - 22 lakhs cheated from girl