हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में शुरू हुई होम वोटिंग, बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं ने दिखाया उत्साह - Home voting - HOME VOTING

Home voting in Hamirpur: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को मतदान होने हैं. लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए हमीरपुर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके लिए बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया.

Home voting in Hamirpur
हिमाचल में होम वोटिंग शुरू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 9:18 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. प्रदेश में कोई भी व्यक्ति मतदान करने से न छुटे इसके लिए होम वोटिंग की सुविधा शुरू की गई है. हमीरपुर जिले में 12-डी फार्म भरकर घर से ही मतदान का विकल्प चुनने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. इसमें 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. जिन्होंने 12-डी फार्म भरा है और जो घर से ही अपना पसंदीदा सांसद चुनेंगे.

मोबाइल मतदान टीमों का गठन

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि होम वोटिंग प्रक्रिया के लिए जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन में मोबाइल मतदान टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान प्रक्रिया को पूरी करवाएंगी. इसके लिए पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शेड्यूल बनाया गया है. इसी शेड्यूल के आधार पर ये टीमें सुबह 9 से शाम 5 बजे तक घर-घर जाएंगी और होम वोटिंग करवाएंगी.

हमीरपुर में होम वोटिंग (ETV Bharat)

2 बार मिलेगा मतदान का विकल्प

अमरजीत सिंह ने बताया कि अगर पहली बार मतदान टीम को मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो वह टीम दूसरी बार आने का संदेश छोड़कर वापस आ जाएगी. दूसरी बार जाने पर भी अगर मतदाता नहीं मिलता है तो फिर उस मतदाता को मतदान के लिए कोई अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि घर से मतदान की प्रक्रिया 26 मई तक पूरी कर ली जाएगी.

बुजुर्गों ने घर से किया मतदान (ETV Bharat)

मतदाताओं में भारी उत्साह

वहीं, एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय स्वरूप, एसडीएम सुजानपुर डॉ. रोहित शर्मा, एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम और एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल ने बताया कि होम वोटिंग के पहले दिन सभी बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ये मुद्दे क्या बीजेपी के वोट बैंक को डालेंगे डेंट, जानिए कौन-कौन सी हैं अड़चने ?

ये भी पढ़ें: जानें हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों का हाल, किस सीट से कौन किस पर है भारी ?

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इतने लाख वोटर्स लोकतंत्र के पर्व में डालेंगे आहुति, इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदाता

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन 61 मामलों को मिली निर्वाचन आयोग से स्वीकृति

ABOUT THE AUTHOR

...view details