चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के गृह सचिव को बदलने के दिए आदेश.
देहरादूनः भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेते हुए 6 राज्यों के गृह सचिव को हटा दिया है. इसमें उत्तराखंड समेत गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव शामिल हैं. उत्तराखंड में गृह सचिव की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी शैलेश बगौली संभाल रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री सचिव की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से गृह सचिव को बदलने के आदेश जारी किए जाने के बाद अब उत्तराखंड शासन की ओर से किसी अन्य अधिकारी को गृह सचिव बनाया जाएगा. किसी भी राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी गृह विभाग की होती है. लेकिन चुनाव के दौरान गृह विभाग की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है.
भारत निर्वाचन आयोग का कहना है यह एक्शन चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित कराने के लिए लिया गया है. बताया जा रहा है कि गृह सचिव शैलेश बगौली को हटाने का एक कारण ये भी है कि वह उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी सचिव हैं. मुख्यमंत्री का सचिव या प्रमुख सचिव किसी भी आम चुनाव में ऐसे पद पर नहीं रह सकता जो चुनाव प्रक्रिया से सीधे जुड़ा हो.
उधर भारत निर्वाचन आयोग के आदेश जारी होने के बाद शासन स्तर पर नए गृह सचिव के चयन को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने गृह सचिव बदलने का आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान राज्य स्तर पर एक पैनल गठित किया जाता है जो नामों का सुझाव देता है.
ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव 2024 : चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश, प.बंगाल के DGP हटाए गए