उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होम सेक्रेटरी ने ट्रैफिक सुधार को लेकर की बड़ी बैठक, रेड लाइट वॉयोलेशन पर गंभीर, दिये कई निर्देश - Home Secretary Shailesh Bagoli

Home Secretary Shailesh Bagoli, Meeting to discuss traffic system प्रदेश में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए सचिव गृह ने बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये. सचिव गृह शैलेश बगोली ने रेस्टोरेंट आदि द्वारा अपनी पार्किंग को प्रयोग में लाने के लिए एन्फोर्समेंट बढ़ाने के निर्देश दिये.

HOME SECRETARY SHAILESH BAGOLI
होम सेक्रेटरी ने ट्रैफिक सुधार को लेकर की बड़ी बैठक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 5:57 PM IST

देहरादून:यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए सभी जनपदों में यातायात निदेशालय को सहायता करने के लिए सचिव गृह शैलेश बगोली ने प्रदेश के यातायात प्रबन्धन की बैठक की. इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों के प्रवर्तन पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा रेड लाईट वॉयोलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) को जल्द शुरू किया जाए. सचिव गृह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात की समस्या के निस्तारण के लिए जल्द ही अल्पावधिक और दीर्घावधिक योजनाएं तैयार की जाएं.

आज सचिव गृह शैलेश बगोली ने प्रदेश और विशेषकर देहरादून सहित अन्य बड़े शहरों में यातायात को लेकर पुलिस और परिवहन विभाग सहित अन्य सम्बन्धित एजेन्सियों के साथ बैठक की. सचिव गृह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात की समस्या के निस्तारण के लिए जल्द ही अल्पावधिक और दीर्घावधिक योजनाएं तैयार की जाएं. सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा आपसी सामंजस्य से कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन किया जाए. साथ ही यातायात निदेशालय देहरादून सहित सभी जनपदों में यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए कार्य करेगा.

यातायात संकुलन को दूर करने के लिए आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल पर जोर दिया. यातायात व्यवस्था में सुधार की दिशा में कार्य कर रहे अन्य संस्थानों और एजेंसियों किए गए कार्यों का भी अध्ययन कराते हुए अपनी योजनाओं में शामिल किया जाए. अधिक यातायात संकुलन वाले स्थानों पर नई पार्किंग चिन्हित करने के साथ ही नए सड़क मार्गों के निर्माण और पक्कीकरण पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए. वाणिज्यिक संस्थानों, मॉल, रेस्टोरेंट आदि द्वारा अपनी पार्किंग को प्रयोग में लाने के लिए एन्फोर्समेंट बढ़ाया जाए.

सचिव गृह शैलेश बगोली ने शहर में रेहड़ी ठेली लगाने वालों के लिए मोबाईल वेंडिंग जोन निर्धारित करने की दिशा पर भी कार्य करने के निर्देश दिए. रेड लाईट वॉयोलेशन डिटेक्शन (लालबत्ती उल्लंघन पहचान प्रणाली) को सुचारू किए जाने के भी निर्देश दिए. चौराहों पर ऑटोमेटेड रेड लाईट सिग्नल्स को बढ़ाये जाने के लिए कहा. उन्होंने स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के साथ लगातार सामंजस्य स्थापित करते हुए यातायात समस्याओं का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया.

पढे़ं-उत्तराखंड में इन IAS अफसरों का बढ़ा रुतबा, धामी सरकार ने दिया अच्छे काम का इनाम! जानें तबादलों का पूरा गणित - Uttarakhand IAS New Responsibility

ABOUT THE AUTHOR

...view details