बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बरसात के मौसम में घर में कीड़े- मकोड़ों से हैं परेशान, यह घरेलू उपाय दिलाएगा छुटकारा - Home Tips For Rainy Season Insects - HOME TIPS FOR RAINY SEASON INSECTS

RAINY SEASON INSECTS: बारिश का मौसम अपने साथ कई बीमारियों और कीड़े-मकड़ों को लेकर आता है. ये बरसाती कीड़े न सिर्फ आपको बीमार करते हैं साथ ही घर में इनसे गंदगी भी फैलती है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप इन कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं.

RAINY SEASON INSECTS
बरसाती कीड़ों से छुटकारा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 6, 2024, 7:27 AM IST

पटना: बरसात के मौसम में घर में कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप बढ़ जाता है. बारिश के बाद लाइट की रोशनी में अलग-अलग प्रकार के कीड़े घर में आने लगते हैं. मच्छर, मक्खी, चीटियां और कॉकरोच का भी आतंक बढ़ जाता है. यह कीड़े-मकोड़े इन्फेक्शन वाली कई बीमारियों का कारण बन जाते हैं. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय हैं जो इन बरसाती कीड़ों से निजात दिला सकते हैं.

धूप और कपूर का करें इस्तेमाल: होम डेकोर के एक्सपर्ट हिमांशु कुमार बताते हैं कि बरसात के मौसम में कीड़े-मकोड़े बाहर निकलने लगते हैं और यह घरों में भी आने लगते हैं. ऐसे में धूप और कपूर जलाकर उसे घर के कोने-कोने तक उसका धुएं को ले जाएं. इसके अलावा लाइट के आसपास नीम की पत्तियां टांग दें. वहीं रुई में नीम का तेल लगा कर रख दें. इसकी तेज महक से कीड़े-मकोड़े भाग खड़े होते हैं. यदि घर में चीटियां बहुत आ रही है तो लक्ष्मण रेखा का इस्तेमाल करें. कीड़े मकोड़े को दूर करने के लिए गूगूल या लुबान का धुआं करें.

फूलों की महक से दूर होते हैं कीड़े: होम डेकोर एक्सपर्ट अभिमन्यु कुमार ने बताया कि फूलों के सुगंध भी कीड़ों मकोड़े को दूर करते हैं. बालकनी में मौजूद गेंदा का फूल कीड़ों और मच्छरों को दूर करने का काम करता है. इसके अलावा लैवेंडर भी कीड़ों को भगाने में मददगार होता है क्योंकि इसके सुगंध से मच्छर और मक्खी दोनों आसपास नहीं फटकते हैं. घर में गुलदाउदी के फूल के पत्ते खींच दें अथवा फूल को इधर-उधर बिखेर दें तो चीटियां, कॉकरोच, घुन जैसे कीटाणु नजदीक नहीं आते हैं. इसके अलावा किराशन तेल अथवा फिनायल से घर के फर्श को दिन में एक बार जरूर पोछा मारे, जिससे कीटाणु दूर रहेंगे.

पढ़ें-बारिश में छिपकलियों से हैं परेशान, किचन में रखी यह सब्जी करेगी समाधान!

ABOUT THE AUTHOR

...view details