रायपुर: बीजापुर नक्सल अटैक में घायल जवानों का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल जवानों से डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने रायपुर में मुलाकात की है. उन्होंने जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. इसके साथ ही जवानों की हौसला अफजाई भी की. डिप्टी सीएम ने घायल जवानों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बात की है.
जवानों के इलाज का लिया जायजा: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने रायपुर के निजी अस्पताल में पहुंचकर जवानों की स्थिति का जायजा लिया. गुरुवार को पुतकेल में हुए नक्सली हमले में दो जवान घायल हो गए थे. जिनका बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर लाया गया. उसके बाद उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद जवानों से मुलाकात करने गृह मंत्री विजय शर्मा अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि जवानों के इलाज में किसी तरह की कोई कमी न हो. विजय शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जवानों के इलाज के लिए हर तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.