छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर नक्सल अटैक में घायल जवानों से गृह मंत्री ने की मुलाकात - HOME MINISTER VIJAY SHARMA

बीजापुर नक्सल अटैक में घायल जवानों से गृह मंत्री विजय शर्मा ने रायपुर में मुलाकात की है. जवानों का रायपुर में इलाज चल रहा है

HOME MINISTER VIJAY SHARMA
बीजापुर नक्सल अटैक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2025, 8:23 PM IST

रायपुर: बीजापुर नक्सल अटैक में घायल जवानों का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल जवानों से डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने रायपुर में मुलाकात की है. उन्होंने जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. इसके साथ ही जवानों की हौसला अफजाई भी की. डिप्टी सीएम ने घायल जवानों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बात की है.

जवानों के इलाज का लिया जायजा: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने रायपुर के निजी अस्पताल में पहुंचकर जवानों की स्थिति का जायजा लिया. गुरुवार को पुतकेल में हुए नक्सली हमले में दो जवान घायल हो गए थे. जिनका बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर लाया गया. उसके बाद उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद जवानों से मुलाकात करने गृह मंत्री विजय शर्मा अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि जवानों के इलाज में किसी तरह की कोई कमी न हो. विजय शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जवानों के इलाज के लिए हर तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

इन जवानों के शौर्य और साहस के कारण नक्सल मोर्चे पर हमें निरंतर सफलता मिल रही है.जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है. जवानों के बलिदान और समर्पण को कभी भुलाया नहीं जाएगा- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री, छत्तीसगढ़

बीजापुर नक्सल मुठभेड़ के बारे में जानिए: बीजापुर में गुरुवार को पामेड़ बासागुड़ा उसूर इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ. इस एनकाउंटर में 12 नक्सली मारे गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के नक्सली मारे गए हैं. जो नक्सलियों की लीड कमांड मानी जाती है. इस दौरान पुतकेल इलाके में आईईडी ब्लास्ट हुआ. जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए रायपुर हेलिकॉप्टर से ले जाया गया. उन्हीं जवानों से मिलने गृह मंत्री विजय शर्मा पहुंचे थे.

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर पर MHA का बयान, मोदी सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध

कांकेर में खूंखार नक्सली राकेश उसेंडी गिरफ्तार, आठ लाख का है इनामी

छत्तीसगढ़ के छह नगर निगमों का तेल कंपनियों के साथ MOU, ठोस अपशिष्ट से बायोगैस बनाने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details