कवर्धा:कबीरधाम में धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा खुद गृह जिले के दौरे पर हैं. नगर दौरे पर पहुंचे विजय शर्मा होली मिलन के समारोह में शामिल हो रहे हैं. रविवार को डिप्टी सीएम सबसे पहले होलिका दहन के आयोजन में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात के दौरान होली मिलन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. रविवार सुबह विजय शर्मा ने मंदिर में पूजा अर्चना कर दिन की शुरुआत की. बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकत के दौरान सीएम ने होली की बधाई सभी को दी. होली की बधाई देने के दौरान डिप्टी सीएम भी होली के रंग में पूरी तरह से रंगे नजर आए.
कवर्धा में होली के जश्न में डूबे गृहमंत्री विजय शर्मा, कार्यकर्ताओं के साथ गाया फाग गीत - Home Minister Holi celebration
कवर्धा में होली के जश्न में डूबे गृहमंत्री विजय शर्मा, कार्यकर्ताओं के साथ गाया फाग गीत
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 25, 2024, 4:23 PM IST
होली के रंग में रंगे डिप्टी सीएम विजय शर्मा:गृहमंत्री विजय शर्मा के कवर्धा आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन रखा. बीजेपी कार्यकर्ताओं के होली मिलन समारोह में विजय शर्मा भी शामिल हुए. विजय शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ फाग गीतों पर झूमते भी नजर आए. डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को अबीर का तिलक लगाया.
डिप्टी सीएम बनने के बाद गृह जिले का पहला दौरा: डिप्टी सीएम बनने के बाद विजय शर्मा का ये पहला कवर्धा दौरा था. गृहमंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार कवर्धा पहुंचे विजय शर्मा का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. विजय शर्मा ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि ये त्योहार सबके जीवन में खुशियां लेकर आए. डिप्टी सीएम ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो त्योहार को शांति के साथ मनाएं. छत्तीसगढ़ पुलिस सदा आपकी सुरक्षा में तैनात है.