भीलवाड़ा.लोकसभा चुनाव 2024 का महासंग्राम में दूसरे चरण के लिए सियासी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. पहले फेज के वोटिंग के बाद एक बार फिर सियासी दलों ने दूसरे फेज के लिए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कर लोगों से वोट की अपील करेंगे. भीलवाड़ा में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस बीच केंद्रीय नेताओं का राजस्थान दौरा भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के शकरगढ़ कस्बे में भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा ने वर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया का टिकट काटकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है. उनके समर्थन में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिले के शकरगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मौजूद रहेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की दौरे को लेकर भाजपा ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है.