दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मौसम खराब होने के कारण नोएडा में गृहमंत्री अमित शाह की रैली कैंसिल, फोन से किया संबोधित - Amit Shah Noida rally cancelled - AMIT SHAH NOIDA RALLY CANCELLED

मौसम खराब होने के कारण भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नोएडा नहीं पहुंच पाए. हालांकि, रैली में पहुंचे लोगों को उन्होंने फोन से संबोधित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 13, 2024, 8:47 PM IST

नोएडा में गृहमंत्री अमित शाह की रैली कैंसिल

नई दिल्ली/नोएडा:खराब मौसम के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नोएडा नहीं पहुंच पाए. अमित शाह शनिवार को गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले थे. हालांकि, उन्होंने फोन के माध्यम से जनसभा को संबोधित किया.

जानकारी के अनुसार, अमित शाह का हेलीकॉप्टर नोएडा के बोटैनिकल गार्डन पर स्थित हेलीपैड पर उतरना था. वहां से वह कार के माध्यम से रैली करते हुए सेक्टर-33 पहुंचते, लेकिन शनिवार शाम को तेज आंधी और बारिश आने की वजह से उनका आगमन रद्द हो गया. लेकिन रैली में पहुंचे लोगों को उन्होंने ने फोन से संबोधित किया.

अमित शाह के आने की खबर सुनने के बाद नोएडा और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग काफी संख्या में रैली स्थल पर इकट्ठा होने लगे थे. लेकिन अचानक कार्यक्रम कैंसिल होने से भाजपा कार्यकर्ता मायूस हो गए. लोगों को अमित शाह ने फोन से संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने के कारण मजबूरी में नोएडा नहीं पहुंच पाया. उन्होंने कहा कि वह नोएडा की जनता से जल्द मिलने आएंगे. इस दौरान उन्होंने नोएडा की जनता से बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा को चुनाव में भारी मतों से चुनाने की अपील की.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

भाजपा कार्यकर्ता मायूस:अमित शाह के नोएडा नहीं आ पाने से भाजपा कार्यकर्ता मायूस हो गए. आंधी और बारिश की वजह से हालात को सामान्य करने में पुलिस को समय लगा है. वहीं, सुरक्षा के संबंध में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 800 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. जिसमें 15 राजपत्रित अधिकारी शामिल थे. महत्वपूर्ण स्थान पर ड्रोन से निगरानी की जा रही थी. हेलीपैड से लेकर रैली स्थल तक पुलिस बल तैनात किए गए थे. वहीं, 1 घंटे के लिए ट्रैफिक को डाइवर्ट भी किया जाना था. पूरी सुरक्षा को 8 सेक्टर में बांटा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details