बीकानेर. लोकसभा चुनाव को लेकर मिशन 400 के साथ मैदान में उतरी भाजपा अब पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में तीसरी बार 25 सीटों पर जीत को लेकर बीकानेर से बैठक की शुरुआत की. अमित शाह ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को बूथ पर फोकस करने की बात कही. उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने पड़ोस के तीन घरों के मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने की सलाह दी. शाह ने इस पर गंभीरता से काम करने की बात कही.
बैठक में शामिल हुए बीकानेर नगर विकास न्यास पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि अमित शाह राजनीति के चाणक्य हैं. जिस तरह से उन्होंने माइक्रो लेवल पर बूथ को मजबूत करने की बात कही है, निश्चित रूप से यह चुनाव में पार्टी के लिए एक मजबूत कदम होगा. बैठक में अमित शाह के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ मौजूद रहे. बैठक में मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, अविनाश गहलोत और सुमित गोदारा बतौर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-BJP Strategy In Rajasthan : भाजपा का होमवर्क पूरा, 7 सीटें कमजोर, 15 पर चेहरा बदलना तय
लाभार्थियों को अधिक संख्या में जोड़ने की बात : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जीत का मंत्र बताते हुए कहा कि मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं से आम जनता को बहुत लाभ हुआ है. उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को पार्टी से जोड़ने की दिशा में काम करने के लिए कहा. इसके अलावा जो लोग अभी तक पार्टी विचारधारा से दूर हैं, उन्हें पार्टी में जोड़ने और सक्रिय करने के लिए भी अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए.