राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव जीतने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, यह सलाह भी दी - लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को बीकानेर पहुंचे. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों की बैठक ली. बैठक में अमित शाह ने चुनाव में जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए.

amit shah in Bikaner
amit shah in Bikaner

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2024, 5:05 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 6:34 PM IST

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

बीकानेर. लोकसभा चुनाव को लेकर मिशन 400 के साथ मैदान में उतरी भाजपा अब पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में तीसरी बार 25 सीटों पर जीत को लेकर बीकानेर से बैठक की शुरुआत की. अमित शाह ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को बूथ पर फोकस करने की बात कही. उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने पड़ोस के तीन घरों के मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने की सलाह दी. शाह ने इस पर गंभीरता से काम करने की बात कही.

बैठक में शामिल हुए बीकानेर नगर विकास न्यास पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि अमित शाह राजनीति के चाणक्य हैं. जिस तरह से उन्होंने माइक्रो लेवल पर बूथ को मजबूत करने की बात कही है, निश्चित रूप से यह चुनाव में पार्टी के लिए एक मजबूत कदम होगा. बैठक में अमित शाह के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ मौजूद रहे. बैठक में मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, अविनाश गहलोत और सुमित गोदारा बतौर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-BJP Strategy In Rajasthan : भाजपा का होमवर्क पूरा, 7 सीटें कमजोर, 15 पर चेहरा बदलना तय

लाभार्थियों को अधिक संख्या में जोड़ने की बात : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जीत का मंत्र बताते हुए कहा कि मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं से आम जनता को बहुत लाभ हुआ है. उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को पार्टी से जोड़ने की दिशा में काम करने के लिए कहा. इसके अलावा जो लोग अभी तक पार्टी विचारधारा से दूर हैं, उन्हें पार्टी में जोड़ने और सक्रिय करने के लिए भी अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए.

तीनों मंत्रियों से लिया फीडबैक :बैठक के दौरान बीकानेर क्लस्टर के तीनों लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, अविनाश गहलोत और सुमित गोदारा से अमित शाह ने बात करते हुए फीडबैक लिया. अमित शाह ने अलग-अलग समितियों के गठन करने और माइक्रो लेवल पर बूथ समितियों के डाटा भिजवाने के निर्देश दिए. उन्होंने तीनों मंत्रियों को चुनाव तक लोकसभा क्षेत्र में आधिक सक्रियता से काम करने की हिदायत दी. शाह ने संगठन के जिला अध्यक्षों से कार्यकर्ताओं की संख्या को लेकर सवाल पूछा और कार्यकर्ताओं को फील्ड में सक्रिय रहने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव 2024 : राजस्थान से सोनिया गांधी, मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया निर्विरोध निर्वाचित

डाटा के साथ बताई कमी :बैठक के दौरान अपने संबोधन में अमित शाह पूरी तैयारी के साथ आए थे. उन्होंने श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में जाति विशेष की नाराजगी से वोट कम मिलने की बात को इंगित किया. साथ ही वहां मौजूद मंत्रियों और नेताओं को इस पर काम करने की सलाह दी.

पूनिया और राठौड़ को दी जिम्मेदारी :अमित शाह ने बैठक के दौरान तीनों मंत्रियों को अलग बैठक करने और अब तक रहे बिंदुओं पर चर्चा करने के निर्देश दिए. उन्होंने इसके लिए राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया को जिम्मेदारी देते हुए बैठक करने के निर्देश भी दिए. बैठक में अमित शाह ने लंबे अरसे से खुद के चुनाव लड़ने और कोई चुनाव नहीं हारने को लेकर टिप्स देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर वे हमेशा चुनाव जीते हैं. इसलिए कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने और पार्टी को अजेय बनाने के लिए काम करते रहना चाहिए.

Last Updated : Feb 20, 2024, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details