कोरबा :शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत सिंगापुर बस्ती एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई है. मृतक होमगार्ड में पदस्थ महिला सिपाही का पति बताया जा रहा है. घटना के वक्त महिला सिपाही नाइट ड्यूटी पर तैनात थी और पति घर पर ही था. इसी दौरान अज्ञात आरोपी ने इस जघन्य बारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया है. कोरबा की सिविल लाइन थाना पुलिस पूरे वारदात की जांच कर रही है.
गर्दन पर कुल्हाड़ी से किया गया वार : यह घटना कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिंगापुर बस्ती का है. महिला होमगार्ड सुकृत सिंह कंवर के पति शिव प्रसाद कंवर के साथ कोरबा के सिंगापुर बस्ती में रहती है. सोमवार की दरमियानी रात महिला सिपाही नाइट ड्यूटी पर तैनात थी. इसी दौरान अज्ञात आरोपी ने घर पर मौजूद शिव प्रसाद के गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किया और फरार हो गया. इस हमले से शिव प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई है. हत्या की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु किया.