कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बीते दिनों तीन सैलानी को रेस्क्यू करने गई टीम में शामिल एक होमगार्ड का जवान गिरने से घायल हो गया. ऐसे में रेस्क्यू टीम फिर से होमगार्ड के जवान को रेस्क्यू करने के लिए घटनास्थल पर गई और स्थानीय लोगों की मदद से अब होमगार्ड जवान को रेस्क्यू कर लिया गया है. होमगार्ड का अस्पताल इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत अब स्थिर है.
रेस्क्यू के दौरान गिरा रेस्क्यू जवान
कुल्लू होमगार्ड के कमांडेंट निश्चित सिंह नेगी ने बताया, "बीते दिनों मणिकर्ण घाटी के कायलूधार में तीन सैलानी फंस गए थे और होमगार्ड व रेस्क्यू टीम तीनों सैलानियों को रेस्क्यू करने के लिए गई. इस दौरान टीम में शामिल एक होमगार्ड का जवान गिरने से घायल हो गया. होमगार्ड को रेस्क्यू करने के लिए फिर से एक रेस्क्यू टीम भेजी गई और स्थानीय लोगों की मदद से उसे रेस्क्यू भी कर लिया गया." वहीं, होमगार्ड के घायल जवान को स्ट्रेचर पर लिटाकर रेस्क्यू टीम द्वारा मुख्य सड़क तक लाया गया. करीब 10 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद होमगार्ड जवान को मंगलवार रात 12 बजे के बाद सड़क तक पहुंचाया और उसके बाद उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
कुल्लू होमगार्ड के कमांडेंट निश्चित सिंह नेगी ने बताया, "रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान होमगार्ड का जवान गिर गया था और उसकी पीठ में चोट आई थी. उसके बाद घटनास्थल के लिए एनडीआरएफ, होमगार्ड और स्थानीय युवाओं को रेस्क्यू के लिए भेजा गया था. अब घायल जवान की हालत बेहतर है."