हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मणिकर्ण घाटी में सैलानियों को रेस्क्यू करने गए होमगार्ड जवान को किया रेस्क्यू - Home Guard Rescue - HOME GUARD RESCUE

Home Guard Jawan Rescue in Manikaran: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बीते दिनों सैलानियों को रेस्क्यू करते हुए होमगार्ड का एक जवान गिर गया था. जिसे रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया है. मलाणा में बादल फटने के बाद घाटी में कई सैलानी फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू किया गया है.

Home Guard Jawan Rescue in Manikaran
होमगार्ड जवान का रेस्क्यू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 10:47 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बीते दिनों तीन सैलानी को रेस्क्यू करने गई टीम में शामिल एक होमगार्ड का जवान गिरने से घायल हो गया. ऐसे में रेस्क्यू टीम फिर से होमगार्ड के जवान को रेस्क्यू करने के लिए घटनास्थल पर गई और स्थानीय लोगों की मदद से अब होमगार्ड जवान को रेस्क्यू कर लिया गया है. होमगार्ड का अस्पताल इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत अब स्थिर है.

रेस्क्यू के दौरान गिरा रेस्क्यू जवान

कुल्लू होमगार्ड के कमांडेंट निश्चित सिंह नेगी ने बताया, "बीते दिनों मणिकर्ण घाटी के कायलूधार में तीन सैलानी फंस गए थे और होमगार्ड व रेस्क्यू टीम तीनों सैलानियों को रेस्क्यू करने के लिए गई. इस दौरान टीम में शामिल एक होमगार्ड का जवान गिरने से घायल हो गया. होमगार्ड को रेस्क्यू करने के लिए फिर से एक रेस्क्यू टीम भेजी गई और स्थानीय लोगों की मदद से उसे रेस्क्यू भी कर लिया गया." वहीं, होमगार्ड के घायल जवान को स्ट्रेचर पर लिटाकर रेस्क्यू टीम द्वारा मुख्य सड़क तक लाया गया. करीब 10 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद होमगार्ड जवान को मंगलवार रात 12 बजे के बाद सड़क तक पहुंचाया और उसके बाद उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

कुल्लू होमगार्ड के कमांडेंट निश्चित सिंह नेगी ने बताया, "रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान होमगार्ड का जवान गिर गया था और उसकी पीठ में चोट आई थी. उसके बाद घटनास्थल के लिए एनडीआरएफ, होमगार्ड और स्थानीय युवाओं को रेस्क्यू के लिए भेजा गया था. अब घायल जवान की हालत बेहतर है."

गौरतलब है कि कुल्लू जिले के तहत मणिकर्ण घाटी के मलाणा में बीती 31 जुलाई की रात को बादल फटा था. जिसके चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया था और रास्ते भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे. जिसके चलते कई सैलानी मणिकर्ण की घाटियों में फंस गए थे, जिन्हें बचाव दल द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है.

ये भी पढ़ें:ब्रिज बह जाने पर पंचायत प्रधान ने अपने पैसों से बनवाया झूला पुल, 3 गांवों के लोगों ने ली राहत की सांस

ये भी पढ़ें: उफनते नाले पर पुल बनाने के बाद हेलीपैड बनाने में जुटे मलाणा के ग्रामीण, भारी बारिश में भी हौंसले बुलंद

ये भी पढ़ें: मलाणा में रंग लाई ग्रामीणों की मेहनत, उफनते नाले पर बनाया लकड़ी का पुल

ABOUT THE AUTHOR

...view details