उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उधारी के पैसे मांगने पर होमगार्ड की ट्रैक्टर से कुचलकर की थी हत्या, दो हत्यारोपी गिरफ्तार - Home guard crushed to death

फिरोजाबाद में बीते कुछ दिनों पहले उधारी के पैसे मांगने पर होमगार्ड की बदमाशों ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
होमगार्ड की हत्या के आरोपी गिरफ्तार (photo credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 11:02 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में उधारी के पैसे मांगने पर होमगार्ड की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में कुल चार लोगों को नामजद किया गया था. लगभग, 18 दिन पहले हुयी इस वारदात में मृतक आरोपियों से खेत पर काम करने के दौरान पैसे मांगने के लिए गया था. आरोप है, कि इसी दौरान आरोपियों ने होमगार्ड को कुचलकर मार डाला था.

पुलिस के मुताबिक सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव नगला खुशहाली 17 जुलाई को सर्वेश कुमार नामक एक होमगार्ड की हत्या कर दी गयी थी.सर्वेश जिला मुख्यालय पर तैनात एक पीसीएस अफसर की सुरक्षा में तैनात था. दरअसल सर्वेश ने कुछ पैसे गांव के लोगों को उधार दे रखे थे.17 जुलाई की शाम को जब सर्वेश पैसे मांगने गांव के लोगों के पास गए, सभी ने सर्वेश पर ट्रैक्टर चढ़ा दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद में होमगार्ड को ट्रैक्टर से कुचला, पैसों के लेनदेन के विवाद के बाद हत्या का आरोप - Home guard crushed by tractor

इस मामले में सर्वेश के पिता कमल किशोर ने गांव के ही आकाश पुत्र महेश चंद्र,रनवीर सिंह उर्फ बंटी पुत्र राधेश्याम,अजय कुमार उर्फ मनोज पुत्र वेद प्रकाश, शिवम कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी गांव नगला खुशहाली के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करायी थी.

थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चल रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में होमगार्ड की हत्या के आरोपी अजय कुमार उर्फ मनोज,शिवम कुमार को सोमवार को हाइवे के हैवतपुर कट के पास से गिरफ्तार कर लिया है.थाना प्रभारी ने बताया, कि न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़े-यूपी में नहीं कानून का डर; जौनपुर में पिस्टल छीनकर सिपाही-होमगार्ड को बनाया बंधक - Public Hostage UP Police

ABOUT THE AUTHOR

...view details