राजस्थान

rajasthan

अगस्त महीने के आखिरी वीकेंड पर मिलेंगी छुट्टियां, कर सकते हैं स्मॉल वेकेशन प्लान - Weekend Holiday

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 7:43 PM IST

August Holiday Plan, अगस्त के महीने के आखिरी 10 दिन बचे हैं. ऐसे में इस महीने के आखिर में बरसात के बीच आप शॉर्ट वेकेशन प्लान कर रहे हैं, तो इस हफ्ते के आखिर में आपके लिए मुफीद मौका आने वाला है. हफ्ते के आखिर में तीन दिन आप छुट्टियों का पूरा लुत्फ ले सकते हैं.

August Holiday Plan
वीकेंड पर मिलेंगी छुट्टियां (ETV Bharat GFX)

जयपुर: अगस्त 2024 के आखिरी सप्ताह में आप अगर शॉर्ट वीकेंड प्लान कर सकते हैं, तो शनिवार और रविवार के साथ ही सोमवार को आने वाली छुट्टी आपके लिए बेहतर मौका हो सकती है. 24 अगस्त को शनिवार के बाद 25 अगस्त को रविवार आ रहा है और 26 अगस्त को जन्माष्टमी के कारण सार्वजनिक अवकाश रहने वाला है.

इस दौरान दो दिन तो स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर पूरी तरह से बंद रहने वाले हैं. यानी अगस्त के जाने से पहले बरसात के बाद बिखरी हरियाली में आप जयपुर के आसपास अपनी छुट्टियों को प्लान कर सकते हैं. जहां सब तरफ छुट्टियों के कारण आप अपने परिवार के साथ आसानी से इंजॉय कर सकते हैं.

पढ़ें :आ गई अगले महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट, इतने दिनों नहीं होगा काम-काज - Bank Holidays in August 2024

यह जगह हो सकती हैं आपके लिए : बरसात के सीजन में तेज बहाव के कारण बंद किए गए वाइल्ड लाइफ पार्क सरिस्का को फिर से खोल दिया गया है, तो जयपुर के झालाना के जंगलों में भी अब आसानी से लेपर्ड दिख रहे हैं. जंगल सफारी के साथ-साथ पहाड़ी झरने और ऊंची चट्टानों पर बिखरी हरियाली आपके हेल्दी वेकेशन की प्लानिंग का हिस्सा बन सकती है. इसके अलावा माउंट आबू की वादियां भी आपको नजदीक से बादलों के बीच हिल स्टेशन की कंप्लीट फिलिंग दे सकती है. जयपुर के आसपास के रिसोर्ट्स और ट्रेकिंग के जरिए भी आप इन छुट्टियों में अपने वीकेंड टाइम को शानदार बना सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details